शाहरुख खान और जूही चावला की ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ आज भी लोगों को पसंद आती है. 2000 में आई अजीज मिर्जा द्वारा निर्देशित इस फिल्म को शुरुआत में कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली थी, लेकिन बाद में इसके व्यंग्यात…और पढ़ें
- फिर भी दिल है हिंदुस्तानी फ्लॉग गई थी
- लेकिन शाहरुख और जूही स्टारर के गाने आज भी सुने जाते हैं
- फिल्म में दंगे वाले सीन को लेकर काफी विवाद हुआ था
नई दिल्लीः शाहरुख खान और जूही चावला की ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ (Phir Bhi Dil hai Hindustani) पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड की सबसे मशहूर कॉमेडी-ड्रामा (Bollywood Comedy Drama) में से एक बन गई है. अजीज मिर्जा (Aziz Mirza) द्वारा निर्देशित 2000 की इस फिल्म को शुरुआत में कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली थी, लेकिन बाद में इसके व्यंग्यात्मक लहजे ने लोगों का ध्यान खींचा. इस फिल्म का निर्माण शाहरुख, जूही और अजीज ने एक नए प्रोडक्शन हाउस के तहत किया था, जिसे तीनों ने मिलकर इस प्रोजेक्ट के लिए बनाया था. एक बार फिर ये फिल्म और इसकी स्टार कास्ट लाइमलाइट में आई है जिसकी वजह है कि निर्देशक अजीज मिर्जा का इंटरव्यू.
फिल्म को रिलीज हुए 25 साल हो गए हैं और मिर्जा ने बताया कि ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ की कहानी और इसके भाव आज के सामाजिक-राजनीतिक माहौल में कैसे गूंजते हैं. खासकर फिल्म का गाना लोगों को पसंद आता है और 15 अगस्त से लेकर 26 जनवरी तक टाइटल सॉन्ग खूब सुनने को मिलता है.
हिंदू मुस्लिम में फंस गई थी फिर भी दिल है हिंदुस्तानी
हाल ही में रेडिट को दिए इंटरव्यू में फिल्म को लेकर निर्देशक ने कहा, ‘अगर आप आज भी फिल्म देखें, तो यह उतनी ही प्रासंगिक है. आप छोटी-छोटी चीजें देखते हैं जैसे वो दंगे खुद करवाता है और फिर हवन में बैठता है दंगे बंद करवाने के लिए. दंगे किसी और चीज को लेकर थे, लेकिन उन्होंने इसे हिंदू-मुस्लिम मुद्दे में बदल दिया ताकि ध्यान हट जाए. ये सारी चीजें देखने को मिलती हैं.’ बातचीत में उन्होंने फिल्म के व्यंग्यात्मक लहजे पर अपने बेटे के दृष्टिकोण को भी साझा किया, ‘काश लोग उस फिल्म को फिर से देखते. मेरा बेटा कहता है कि मुझे फिल्म को व्यंग्य के बजाय गंभीरता से बनाना चाहिए था – तब लोग इसे बेहतर तरीके से समझ सकते थे. लेकिन मैंने इसे वैसा ही बनाया जैसा मैंने इसे देखा.’
आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे निर्देशक
फिल्म के अलावा उसी इंटरव्यू में अजीज ने अपने प्रोडक्शन हाउस की स्थापना के शुरुआती दिनों को याद किया. उन्होंने कंपनी में पांच-पांच लाख रुपये निवेश करने का फैसला किया था, क्योंकि उस समय वो आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे और ज्यादा योगदान नहीं दे पा रहे थे. किसी ने उनसे सवाल नहीं किया और आखिर में उनका टोटल इनवेस्ट केवल पांच लाख रुपये रहा.
फ्लॉप हुई थी फिर भी दिल है हिंदुस्तानी
बता दें कि फिल्म ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ में शाहरुख, जूही के अलावा सतीश शाह, परेश रावल, जॉनी लीवर, शक्ति कपूर और दलीप ताहिल भी प्रमुख भूमिकाओं में थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप गई थी लेकिन इसके गानों को काफी सराहा गया था. इसे बनाने में 13 करोड़ खर्च हुए थे और 18 करोड़ का इसने कलेक्शन किया था.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||