Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम हमले के बाद LoC पर तनाव बढ़ गया है. पुंछ के कर्मार्हा गांव के लोग बंकरों की सफाई कर रहे हैं. निवासी डर के बावजूद शांति की उम्मीद कर रहे हैं और सेना के साथ हैं.
श्रीनगर. पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास हालात काफी नाजुक हो गए हैं. भारत और पाकिस्तान में तनाव इस कदर बढ़ गया है कि जंग की नौबत भी आ सकती है. LoC पर सेना को अलर्ट रखा गया है, ताकि दुश्मनों की किसी भी कायराना हरत का मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके. इसी के मद्देनजर पुंछ के कर्मार्हा गांव के लोग उन बंकरों की सफाई कर रहे हैं जो सरकार ने लोगों की सुरक्षा के लिए बनाए थे.
कर्मार्हा गांव के एक निवासी ने एएनआई से कहा, “लोग बंकरों को भूल गए थे. अब बंकरों की फिर से सफाई हो रही है… डर का माहौल है, लेकिन हमें उम्मीद है कि घाटी में शांति बनी रहेगी.” एक अन्य निवासी ने कहा, “सरकार ने हमें बंकर दिए हैं. पहले, फायरिंग के दौरान हम इन बंकरों में रहते थे. पहलगाम की घटना से हम दुखी हैं. हम अपनी सेना और प्रशासन के साथ हैं. यह एक सीमा क्षेत्र है, इसलिए पहले यहां फायरिंग की घटनाएं होती थीं. हमने अपने बंकरों की सफाई कर ली है और…”
#WATCH | Poonch, Jammu and Kashmir | People of Karmarha village near the Line of Control clean the bunkers that were built by the government for the safety of the people pic.twitter.com/pPsmxqE416
— ANI (@ANI) April 26, 2025
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||