Image Slider

Last Updated:

Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम हमले के बाद LoC पर तनाव बढ़ गया है. पुंछ के कर्मार्हा गांव के लोग बंकरों की सफाई कर रहे हैं. निवासी डर के बावजूद शांति की उम्मीद कर रहे हैं और सेना के साथ हैं.

PAK से जंग को तैयार LoC के गांव, पुंछ के बंकरों में पहुंचने लगे बिस्तर-गद्देपुंछ में लोगों ने बंकर में रहने की तैयारी शुरू कर दी है.

श्रीनगर. पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास हालात काफी नाजुक हो गए हैं. भारत और पाकिस्तान में तनाव इस कदर बढ़ गया है कि जंग की नौबत भी आ सकती है. LoC पर सेना को अलर्ट रखा गया है, ताकि दुश्मनों की किसी भी कायराना हरत का मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके. इसी के मद्देनजर पुंछ के कर्मार्हा गांव के लोग उन बंकरों की सफाई कर रहे हैं जो सरकार ने लोगों की सुरक्षा के लिए बनाए थे.

कर्मार्हा गांव के एक निवासी ने एएनआई से कहा, “लोग बंकरों को भूल गए थे. अब बंकरों की फिर से सफाई हो रही है… डर का माहौल है, लेकिन हमें उम्मीद है कि घाटी में शांति बनी रहेगी.” एक अन्य निवासी ने कहा, “सरकार ने हमें बंकर दिए हैं. पहले, फायरिंग के दौरान हम इन बंकरों में रहते थे. पहलगाम की घटना से हम दुखी हैं. हम अपनी सेना और प्रशासन के साथ हैं. यह एक सीमा क्षेत्र है, इसलिए पहले यहां फायरिंग की घटनाएं होती थीं. हमने अपने बंकरों की सफाई कर ली है और…”

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||