Ground report: यूपी के मुरादाबाद में एक जगह ऐसी है जहां गंदगी के चलते लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद इस पर एक्शन नहीं लिया गया. बदबू के कारण लोग घरों के अंदर ही कैद रहने के लि…और पढ़ें
यहां गंदगी से परेशान है लोग।
- मुरादाबाद में गंदगी से लोग घरों में कैद हैं.
- शहनाई और जनाजा निकालना मुश्किल हो गया है.
- नगर आयुक्त ने जल्द सफाई का आश्वासन दिया.
मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद में एक जगह ऐसी है जहां गंदगी के चलते सालों से शहनाई की गूंज सुनाई देनी बंद हो गई है. गलियों में दूर-दूर तक कीचड़ ही कीचड़ नजर आता है. बदबू के कारण लोगों का जीना दुश्वार है. लोग घरों के अंदर ही कैद रहने के लिए मजबूर हैं. घर से बाहर निकलने पर गंदगी और कीचड़ से सामना होता है. यह समस्या महीने दो महीने से नहीं बल्कि सालों से है. स्कूली बच्चे कीचड़ और गंदगी के बीच ही गुजरने को मजबूर हैं. आए दिन गिरने से उनकी ड्रेस तक खराब हो जाती है. बुजुर्गों का गिरकर जख्मी होना तो यहां पर आम बात है.
शिकायत करते-करते थक चुके हैं लोग
क्षेत्रीय लोग जनप्रतनिधियों व क्षेत्रीय पार्षद से शिकायत करते-करते थक चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका. किसी ने मौका मुआयना करना तक जरूरी नहीं समझा. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मोहल्ले में ना तो शहनाई बजती है और ना ही इस मोहल्ले में कोई जनाजा उठता है, क्योंकि यहां पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. लोग फिसल कर यहां गिर जाते हैं, जिसकी वजह से शहनाई और जनाजा निकालना दोनों यहां से दुश्वार हो जाते हैं.
पुरानी आबादी के लोग हैं परेशान
जी हां हम बात कर रहे हैं जयंतीपुर स्थित पुरानी आबादी की. मुस्लिम बाहुल्य आबादी में करीब छह सौ परिवार सालों से इस गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं. यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि गंदगी के कारण रिश्तेदारों ने घर आना छोड़ दिया है. गंदगी के कारण शादियां यहां से होती नहीं हैं. रिश्तेदारी में जाकर या फिर बैंक्वेट हाल में शादी करना मजबूरी बन गया है. संपन्न लोग तो बैंक्वेट हाल का खर्चा वहन कर लेते हैं, लेकिन गरीब लोग शादी हॉल के लिए बीस से 25 हजार खर्च करना बड़ी बात है. बरसात में तो घरों से बाहर निकलना मुश्किलों भरा होता है.
जल्द होगा समाधान
इस मामले में नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल का कहना है कि जयंतीपुर की पुरानी बस्ती का एक मामला संज्ञान में आया है. बहुत जल्द ही स्थानीय लोगों की समस्या को देखते हुए वहां पर सफाई कर उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||