Mamata Banarjee On Waqf Board Law: ममता बनर्जी ने वक्फ कानून को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. साथ ही मालदा में हिंसा को लेकर कांग्रेस को लताड़ा है. उन्होंने कहा कि वहां कांग्रेस की सीट है. वे स्थिति को नियंत्र…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- ममता ने बीजेपी पर वक्फ संपत्तियों को लेकर निशाना साधा.
- ममता ने बीजेपी पर सांप्रदायिक तनाव भड़काने का आरोप लगाया.
- ममता ने अमित शाह और केंद्र सरकार पर भी तंज कसा.
उन्होंने वक्फ को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वक्फ ने अपनी संपत्तियों को सोशल वेलफेयर के लिए हिंदुओं को दान दी है. आज कई जगहों पर वक्फ संपत्तियों पर हिंदू परिवार रहते हैं. उन्होंने बीजेपी पर स्टेट वक्फ बोर्ड तोड़ने और उसका नियंत्रण आपने हाथों में लेने का आरोप लगाया. उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में आपकी सिंगल मैजोरिटी नहीं है, फिर यह कैसे कर रहे हैं?
नीतीश और चंद्रबाबू चुप क्यों हैं?
उन्होंने बीजेपी के मनमानी के लिए चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आपदोनों क्यों चुप हैं? क्या आपने उन्हें वोट नहीं दिया? अगर वक्फ में बदलाव करना था, तो संविधान संशोधन क्यों नहीं किया? आपने चालाकी से बिल पास किया.’
बंगाल को अशांत करना चाहती है-बीजेपी
ममता ने बीजेपी पर सांप्रदायिक तनाव भड़काने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने रामनवमी के दिन दंगे भड़काने की योजना बनाई थी, लेकिन जनता ने इसे नाकाम कर दिया. उन्होंने कहा, “हर समाज में कुछ गद्दार होते हैं जो पैसे लेकर अपनी ही जड़ें काटते हैं. अगर आपको विरोध करना है, तो इंडोर स्टेडियम में करें, बाहर नहीं, क्योंकि वहां बीजेपी वाले हिंदू-मुस्लिम तनाव भड़काएंगे.’
जल्दबाजी में क्यों हैं शाह?
ममता ने केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह पर भी तंज कसा. उन्होंने पूछा, “भारत सरकार को इतनी जल्दी क्यों है? बांग्लादेश की स्थिति का क्या पता? आप यूनुस के साथ चुपके-चुपके मीटिंग करते हैं, आपका प्लान क्या है?” उन्होंने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, “आप कभी पीएम नहीं बनेंगे. मोदी जी जब पीएम नहीं रहेंगे, तो आपको नीचे आना पड़ेगा। मोदी जी से कहूंगी कि इस व्यक्ति को नियंत्रित करें, जो सभी एजेंसियों को अपने कब्जे में रखे हैं। ये सुनियोजित सांप्रदायिक दंगे हैं.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||