आमिर खान साउथ फिल्म ‘कुली’ में रजनीकांत और नागार्जुन के साथ नजर आएंगे. आमिर की हिंदी फिल्म फ्लॉप होने के बाद अब उन्होंने साउथ का रुख कर लिया है. आमिर खान और रजनीकांत पहली बार साथ नजर आने वाले हैं.
हाइलाइट्स
- आमिर खान साउथ फिल्म ‘कुली’ में नजर आएंगे.
- रजनीकांत और नागार्जुन भी ‘कुली’ का हिस्सा हैं.
- फिल्म ‘कुली’ 14 अगस्त को रिलीज होगी.
नई दिल्ली. इन दिनों बॉलीवुड एक्टर्स के साउथ डेब्यू का जबरदस्त चलन है. संजय दत्त, बॉबी देओल सहित कई नामी एक्टर्स साउथ की ट्रेन पकड़ चुके हैं और अब इस फेहरिस्त में मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का नाम भी शामिल हो चुका है. आमिर खान जल्द ही साउथ की फिल्म ‘कुली’ में रजनीकांत औऱ नागार्जुन के साथ नजर आने वाले हैं.
रजनीकांत कीू ‘कुली’ को लेकर फिल्मी गलियारे में जबरदस्त बज बना हुआ है. एक्टर की अपकमिंग फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. रजनीकांत संग ‘कुली’ में नजर आने वाले कन्नड़ एक्ट्रर उपेंद्र ने फिल्म में सुपरस्टार आमिर की एंट्री कंफर्म कर दी है. इस फिल्म में आमिर खान भी अहम रोल में नजर आएंगे और ये पहला मौका है जब आमिर ‘थलाइवा’ रजनीकांत के साथ पर्दे पर दिखेंगे.
उपेंद्र ने किया आमिर की एंट्री का ऐलान
उपेंद्र राव ने हाल ही अपनी फिल्म 45 को प्रमोट करते वक्त अपकमिंग ”कुली” के बारे में बात की. उन्होंने ‘थलाइवा’ रजनीकांत संग काम करने का एक्सपीरियंस भी शेयर किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि फिल्म बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की भी एंट्री होने वाली है. हालांकि वो बस कैमियो रोल में दिखेंगे. इसके साथ ही नागार्जुन भी ‘कुली’ का हिस्सा होंगे.
इस दिन रिलीज होगी कुली
मेकर्स ने आमिर खान के नाम को सरप्राइज रखा था. उपेंद्र राव के नाम को कंफर्म करते हुए मेकर्स ने नागार्जुन के रोल का भी खुलासा कर दिया था. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ‘कुली’ में रजनीकांत ग्रे कैरेक्टर में नजर आने वाले हैं. फिल्म ‘’कुली” में श्रुति हासन और सत्यराज समेत कई और कलाकार हैं. लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित फिल्म 14 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार है.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||