Image Slider

Live now

Last Updated:

Murshidabad Violence LIVE Updates: पश्चिम बंगाल में वक्‍फ संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब मुर्शिदाबाद की आग साउथ 24 परगना जिले में भी पहुंच गई है. उन्‍मादी भीड़ ने पुलिस…और पढ़ें

वक्‍फ कानून पर कल होगी सुप्रीम कोर्ट में बहस, CJI करेंगे न्‍यायपश्चिम बंगाल के भांगर इलाके में हिंसा फैल गई है. (फोटो: पीटीआई)

कोलकाता/मुर्शिदाबाद/साउथ 24 परगना. वक्‍फ संशोधन कानून को लेकर विरोध-प्रदर्शनों का सिलसिला लगातार जारी है. पश्चिम बंगाल वक्‍फ संशोधन कानून विरोधी प्रदर्शनों का गढ़ बन चुका है. मुर्शिदाबाद में प्रर्दशन हिंसक हो गया. हिंसा में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों अन्‍य लोग घायल हो गए. पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस से जब मामला नहीं संभला तो बॉर्डर सिक्‍योरिटी फोर्स (BSF) को स्थिति को संभालने के लिए उतारना पड़ा. BSF ने स्‍थानीय पुलिस और रैपिड एक्‍शन फोर्स के साथ मिलकर हालात को काबू में किया. फिलहाल हिंसा की आग में झुलसे मुर्शिदाबाद में हालात फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन माहौल तनावपूर्ण है. आमलोग घरों में ही रहना बेहतर समझ रहे हैं. मुर्शिदाबाद के बाद पश्चिम बंगाल का एक और जिला हिंसा की चपेट में आ गया है. साउथ 24 परगना जिले के भांगर इलाके में हिंसा भड़क उठी. उन्‍मादी भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना जिले के भांगर इलाके में सोमवार को वक्फ (संशोधन) अधिनियम से संबंधित हिंसा की ताजा घटनाएं हुईं. उधर, पुलिस ने दावा किया कि पिछले दंगों के केंद्र मुर्शिदाबाद में कानून और व्यवस्था की स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है.
इंडियन सेक्‍युलर फ्रंट (आईएसएफ) के समर्थकों ने संशोधित कानून के विरोध में भांगर में पुलिस के साथ झड़प की, जिसमें कई लोग घायल हो गए और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया. कई पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. झड़प तब शुरू हुई जब पुलिस ने आईएसएफ समर्थकों को पार्टी नेता और भांगर विधायक नौशाद सिद्दीकी द्वारा संबोधित वक्फ कानून विरोधी रैली में भाग लेने के लिए मध्य कोलकाता के रामलीला मैदान की ओर जाने से रोक दिया था. पुलिस के अनुसार, रैली में शामिल लोगों को बसंती राजमार्ग पर भोजेरहाट के पास रोका गया, जहां भांगर के साथ-साथ पड़ोसी इलाकों जैसे मीनाखान और संदेशखली से बड़ी संख्या में आईएसएफ कार्यकर्ता एकत्र हुए थे.

उन्‍मादी भीड़ को पुलिस का खौफ नहीं
जब भीड़ ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की तो तनाव बढ़ गया, जिससे दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई. एक वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रदर्शनकारियों ने कुछ पुलिस वाहनों में आग लगा दी और हमला भी कर दिया. इस घटना में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया, क्योंकि रामलीला मैदान में रैली के लिए उचित पुलिस अनुमति नहीं थी, जिससे कम से कम एक आईएसएफ कार्यकर्ता के सिर में चोट लग गई. इसके बाद स्थिति तेजी से बिगड़ती चली गई.

एनएच पर धरना
आईएसएफ के लोाग इसके बाद नेशनल हाईवे पर धरना देने लगे, जिससे एनएच पर लंबा जाम लग गया. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया. बाद में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर दिया गया. विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उग्र भीड़ को रोकने के लिए कुछ नहीं किया. कोलकाता में सभा को संबोधित करते हुए सिद्दीकी ने कहा, ‘यह कानून सिर्फ़ मुसलमानों पर हमला नहीं है, यह संविधान पर हमला है. हम इस कानून को स्वीकार नहीं करेंगे. जो सरकार ऐसे कानूनों का समर्थन करती है, उसे जाना चाहिए.’ इससे पहले सोमवार को दिन में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और निवासियों को शांति बहाल करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया था.

Murshidabad Violence LIVE: मुर्शिदाबाद दंगों में जान बचाकर भागे लोगों के लिए मालदा में बना राहत शिविर कैंप

Murshidabad Violence LIVE: वक्फ एक्‍ट के खिलाफ 11 अप्रैल को हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा के बाद मुर्शिदाबाद के समसेरगंज-धुलियान से पलायन करने वाले लोगों के लिए मालदा के पार लालपुर में एक राहत शिविर स्थापित किया गया है। इस शिवर में दंगों के सताए लोगों के लिए रहने की व्‍यवस्‍था की गई है.

Murshidabad Violence LIVE: कल सीजेआई करेंगे वक्‍फ बिल के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई

Murshidabad Violence LIVE: वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट में कल 16 अप्रैल 2025 को सुनवाई होगी। मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्‍ना की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ सुनवाई करेगी। वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्‍ब्‍ल जमीयत का प्रतिनिधित्व करेंगे। जमीयत उलमा-ए-हिंद ने न केवल वक्फ संशोधन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों को चुनौती दी है, बल्कि कानून को लागू होने से रोकने के लिए अंतरिम निर्देश जारी करने का भी अनुरोध किया है. याचिका में कहा गया है कि यह कानून असंवैधानिक है और वक्फ प्रशासन और वक्फ व्यवस्था दोनों के लिए विनाशकारी है. जमीयत उलमा-ए-हिंद द्वारा दायर याचिका का डायरी नंबर 18261/2025 है. उम्मीद है कि हमें अदालत से न्याय मिलेगा.

Murshidabad Violence LIVE: यह धर्मनिरपेक्षता नहीं… ममता बनर्जी पर बरसे अमित मालवीय, बोले- हिन्‍दुओं के घर जल रहे हैं

Murshidabad Violence LIVE: बीजेपी नेता अमित मालवीय ने मुर्शिदाबाद दंगों पर कहा कि ऐसे समय में जब मुस्लिम भीड़ पश्चिम बंगाल में उत्पात मचा रही है, हिंदुओं के घरों पर हमला कर रही है, दुकानों को लूट रही है, लोगों को उनकी आस्था के लिए मार रही है और उनकी आजीविका को तहस-नहस कर रही है, ममता बनर्जी पीड़ितों की रक्षा करने से ज़्यादा अपराधियों को बचाने में लगी हुई हैं. यह धर्मनिरपेक्षता नहीं है. यह इसका ख़तरनाक रूप है.

Murshidabad Violence LIVE: सेक्युलरिज्म के नाम पर दंगाइयों को खुली छूट दे दी… मुर्शिदाबाद दंगों पर बोले यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ

Murshidabad Violence LIVE: मुर्शिदाबाद हिंसा पर यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे. दंगाई डंडे से ही मानेंगे. जिसे बांग्लादेश पसंद, वो बांग्लादेश जाए. बंगाल हिंसा पर कांग्रेस-समाजवादी पार्टी खामोश है. सीएम ने कहा कि बंगाल जल रहा है. वहां की मुख्यमंत्री चुप हैं. दंगाइयों को शांतिदूत कहती हैं. लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे. सेक्युलरिज्म के नाम पर दंगाइयों को खुली छूट दे दी है.

Murshidabad Violence LIVE: मुर्शिदाबाद दंगों के लिए क्‍या तुर्की से आया पैसा? सूत्रों के हवालों से बड़ा दावा

मुर्शिदाबाद हिंसा लाइव: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जारी दंगों के लिए तीन महीने पहले ही साजिश रच ली गई थी। सूत्रों के मुताबिक इन दंगों के लिए तुर्की से फंडिंग की गई। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट में दावा किया गया कि हमलावरों को लूटपाट और हिंसा के लिए प्रति व्यक्ति 500 रुपये दिए गए। यह दंगा रामनवमी पर होना था, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के कारण इसे टालकर वक्फ बिल विरोध में अंजाम दिया गया। 

Murshidabad Violence LIVE: प्रारंभिक जांच में चौंकाने वाला खुलासा

मुर्शिदाबाद हिंसा लाइव: गृह मंत्रालय को मुर्शिदाबाद हिंसा की शुरुआती जांच से अवगत कराया गया है. सूत्रों का कहना है कि प्रारंभिक छानबीन में मुर्शिदाबाद में हिंसा फैलाने में बांग्‍लादेशी घुसपैठियों के हाथ होने की बात सामने आई है. गृह मंत्रालय के टॉफ अधिकारियों ने इसपर चिंता जताई है. गृह सचिव पश्चिम बंगाल के डीजीपी और चीफ सेक्रेट्री के संपर्क में हैं.

Murshidabad Violence LIVE: ‘बचाने नहीं, दंगा कराने वाली सरकार’, बीजेपी नेता का बंगाल सरकार पर हमला

मुर्शिदाबाद हिंसा लाइव: भाजपा नेता योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि मुर्शिदाबाद में लोगों को भड़काने का काम TMC कर रही है. वहां लोगों को बचाने का नहीं दंगा करने वाली सरकार है. BSF जान को जोखिम में डाल के बॉर्डर को बचाती है, उस BSF पर आरोप लगा रही है TMC. योगेंद्र चंदोलिया ने आगे कहा कि जो हालात सुवेंदु अधिकारी बता रहे हैं, सब देश के सामने है. उन्‍होंने कहा कि वक़्फ़ तो एक बहाना है. ममता बनर्जी साधारण तरीके से चुनाव नहीं जीत रहीं, इसलिए वो लोगों की हत्या कराकर सत्ता में रहना चाहती हैं.

Murshidabad Violence LIVE: मुर्शिदाबाद में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है – सुवेंदु अधिकारी

मुर्शिदाबाद हिंसा लाइव: बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि मुर्शिदाबाद की स्थिति बहुत दयनीय है. वहां एक हिंदू पिता और उनके बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई. उनका गला काटा गया है. यह साफ दिखाता है कि हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है. उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की और राज्य सरकार से इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की. सुवेंदु ने आरोप लगाया कि मुर्शिदाबाद में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है और अल्पसंख्यक समुदाय के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं शांति और सौहार्द को नुकसान पहुंचाती हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की. इस अवसर पर तमलुक में उनके साथ कई स्थानीय लोग और समर्थक भी मौजूद रहे.

Murshidabad Violence LIVE: फर्नीचर दुकान का शटर तोड़ घुसे दंगाई, मचाया बवाल

मुर्शिदाबाद हिंसा लाइव: मुर्शिदबाद में हिंसा की आग इस तरह भड़की कि दुकान-मकान सभी प्रभावित हो गए. एक फर्नीचर की दुकान में उन्‍मादी घुस गए और जमकर उत्‍पात मचाया. दुकान में 7 से 8 लाख रुपये मूल्‍य का फर्नीचर होने की बात कही जा रही है. स्‍थानीय लोगों का कहना है कि यहां से घर छोड़ कर भागने जैसे हालात हैं.

Murshidabad Violence LIVE: हिन्‍दुओं पर अत्‍याचार होगा तो हम चुप नहीं रहेंगे- सुवेंदु अधिकारी

मुर्शिदाबाद हिंसा लाइव: भाजपा के सीनियर लीडर और विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने ममता सरकार पर हमला बोला है. उन्‍होंने कहा, ‘बंगाल की हालत अच्‍छी नहीं है. पुलिस के साथ वहां मुठभेड़ हुआ और पुलिस फेल हो गई. ममता बनर्जी की पुलिस TMC का कैडर बन गई है. हिन्दू पर अत्याचार होगा तो हम चुप नहीं रहेंगे, हिन्दू और आदिवासी के सुरक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध है.’

Murshidabad Violence LIVE: झारखंड में नहीं लागू होने देंगे वक्फ संशोधन बिल- इरफान अंसारी

मुर्शिदाबाद हिंसा लाइव: जामताड़ा में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने तीन उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि यह विकास कार्यों की शुरुआत है, आने वाले समय में क्षेत्र में और भी महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे. वक्फ संशोधन कानून को लेकर मंत्री ने स्पष्ट कहा कि वे इस बिल को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे और उन्हें संविधान और न्यायालय पर पूरा भरोसा है.

homenation

वक्‍फ कानून पर कल होगी सुप्रीम कोर्ट में बहस, CJI करेंगे न्‍याय

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||