UPSC 2024 toppers, UPSC CSE Result 2025: यूपीएससी 2024 के नतीजों में शक्ति दुबे ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है. हर्षिता गोयल रैंक 2 पर और डोंगरे अर्चित पराग रैंक 3 पर रहे. शाह मारगी चिराग और आकाश गर्ग ने क्रमश…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- शक्ति दुबे ने UPSC 2024 में रैंक 1 हासिल की.
- हर्षिता गोयल UPSC 2024 में रैंक 2 पर रहीं.
- डोंगरे अर्चित पराग ने UPSC 2024 में रैंक 3 हासिल की.
UPSC 2024 toppers, UPSC CSE Result 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 के फाइनल नतीजे जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की गई है, जिसमें यूपीएससी 2024 की परीक्षा में शक्ति दुबे ने आल इंडिया रैंक 1 हासिल किया है. इसके बाद हर्षिता गोयल ने ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल किया है. यूपीएससी के नतीजे आने के बाद हर कोई इन टॉपर्स के बारे में जानना चाहता है, तो आइए आपको बताते हैं कि ये टॉपर्स कौन हैं?
UPSC 2024 topper Rank 1: शक्ति दुबे (रैंक 1)
सबसे पहले बात संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ऑल इंडिया टॉपर शक्ति दुबे की. सिविल सेवा परीक्षा 2024 की परीक्षा में शक्ति दुबे ने टॉप रैंक (रैंक 1) हासिल की है. उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बायोकैमिस्ट्री में स्नातक (B.Sc) किया है. इसके बाद बीएचयू से पढाई की. यूपीएससी में उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध (Political Science & International Relations)लिया था.
UPSC 2024 topper Rank 2: हर्षिता गोयल (रैंक 2)
यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा में दूसरा रैंक हासिल किया है. हर्षिता गोयल ने. उन्होंने MS यूनिवर्सिटी, बड़ौदा से कॉमर्स में स्नातक किया है. उन्होंने भी राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध को वैकल्पिक विषय के रूप में चुना. वह दूसरे स्थान पर रहीं.
UPSC 2024 topper Rank 3: डोंगरे अर्चित पराग (रैंक 3)
डोंगरे अर्चित पराग ने यूपीएससी सिविल सविर्सेज परीक्षा में तीसरे रैंक हासिल की है. उन्होंने VIT वेल्लोर से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में B.Tech किया है. उन्होंने दर्शनशास्त्र (Philosophy) को वैकल्पिक विषय के रूप में चुना.
UPSC 2024 topper Rank 4: शाह मारगी चिराग (रैंक 4)
यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा में चौथी रैंक हासिल करने वाले शाह मारगी चिराग गुजरात के रहने वाले हैं. उन्होंने गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में स्नातक किया है.उन्होंने समाजशास्त्र (Sociology)को वैकल्पिक विषय के रूप में चुना.
UPSC 2024 topper Rank 5: आकाश गर्ग (रैंक 5)
यूपीएससी में आकाश गर्ग ने पांचवीं रैंक हासिल किया है.उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में B.Tech किया है. उनका वैकल्पिक विषय भी समाजशास्त्र (Sociology) था.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||