Deputy CM Keshav Maurya News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सपा और कांग्रेस द्वारा बीजेपी सरकार पर किए जा रहे हमले पर करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि यूपी में बीजेपी क…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- कानून तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी: डिप्टी सीएम मौर्य
- यूपी में बीजेपी सरकार, कानून व्यवस्था सख्त: मौर्य
- गरीब मुसलमानों के लिए वक्फ संशोधन कानून लाभकारी: मौर्य
प्रयागराज. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सपा और कांग्रेस द्वारा बीजेपी सरकार पर किए जा रहे हमले पर करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि यूपी में बीजेपी की सरकार है ; जो भी कानून को हाथ में लेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों का अंजाम क्या होता है. जो कानून व्यवस्था से खिलवाड़ किए हैं, उन्हें इसका अंजाम पता है. डिप्टी सीएम ने कहा है कि जो दलित, पिछड़े, वंचित, शोषित या किसी भी वर्ग के साथ कोई घटना को अंजाम देगा. उनके खिलाफ सख्त और कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी. डिप्टी सीएम सोमवार को प्रयागराज में अंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने मेंहदौरी कॉलोनी तेलियरगंज में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का भी अनावरण किया.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि यह सपा बसपा और कांग्रेस की सरकार नहीं है बल्कि बीजेपी की सरकार है. वहीं कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के उस बयान पर कि सत्ता में आने के बाद वक्फ कानून को खत्म कर देंगे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. डिप्टी सीएम ने कहा है कि कांग्रेस का कोई बड़बोला नेता कुछ भी बोले लेकिन 2047 तक राहुल गांधी सहित विपक्ष के जो नेता वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मतदान किए हैं उन्हें कहना चाहता हूं कि देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के साथ है. उन्होंने कहा है किसंसद के माध्यम से कानून बनाने का जो अधिकार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने दिया है. इसलिए वक्फ संशोधन कानून संसद से बना कानून है. इस नये कानून से गरीब मुसलमानों का भला होगा. गरीब मुसलमानों के जीवन में खुशहाली आएगी उनकी गरीबी दूर होगी. मुसलमानों को शिक्षित होने का अवसर मिलेगा. उन्हें रोजगार पाने का अवसर मिलेगा.
उन्होंने कहा है कि जो बीजेपी विरोधी राजनीतिक दल हैं वह गरीब अशिक्षित मुसलमान को भड़काने का काम कररहे हैं. लेकिन बहुत बड़ी संख्या में मुसलमान समझ गया है कि अब मोदी जी ही गरीब मुसलमान का भला कर सकते हैं. वहीं पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा और उनके पलायन को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में मजबूती से लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में आने वाले समय में जब चुनाव होगा वहां पर कमल खिलेगा. उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल में भी वक्फ संशोधन कानून है. सरकार बनने पर वह कानून लागू होगा. उन्होंने कहा है कि जिसका भी पलायन हुआ होगा उन्हें वापस पुनर्वासित किया जाएगा.
उन्होंने कहा है कि सपा सरकार में भी यूपी में बड़ी संख्या में लोग पलायन कर गए थे. लेकिन यूपी में बीजेपी सरकार बनने के बाद लोगों ने घर वापसी की है. डिप्टी सीएम ने कहा है कि ऐसा ही कुछ पश्चिम बंगाल में भी होगा. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि ममता बनर्जी की घिनौनी राजनीति के चलते जिन लोगों को पलायन करना पड़ा है. वक्फ संशोधन कानून की आड़ में पश्चिम बंगाल में गुंडागर्दी हो रही है. पश्चिम बंगाल में जब बीजेपी की सत्ता आएगी तो उसका जवाब दिया जाएगा. हालांकि उन्होंने यूपी को लेकर कहा है कि यूपी में अगर कोई कानून हाथ में लेगा तो कानून के मुताबिक कड़ी कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने कहा है कि यूपी में ऐसी कोई घटना नहीं है.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||