नई दिल्ली. सुपरस्टार अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. इसका डायरेक्शन करण सिंह त्यागी ने किया है. अक्षय कुमार की यह मूवी अगले कुछ दिनों में थिएटर्स में दस्तक देगी. इस बीच करण सिंह त्यागी ने जनरल डायर की परपोती कैरोलिन के लुटेरे वाले बयान और जलियांवाला बाग हत्याकांड का बचाव करने के लिए निंदा की.
करण सिंह त्यागी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘जनरल डायर की परपोती के उस इंटरव्यू को देखकर सच में मुझे बहुत गुस्सा आया था. उन्होंने जलियांवाला बाग में आए लोगों को लुटेरा बताया. यह फिल्म जरूरी है क्योंकि आपको यह जानकर हैरानी होगा कि नरसंहार के बाद जनरल डायर की ब्रिटिश साम्राज्य में तारीफ होती थी और वह एक हीरो बन गया था.’
जलियांवाला बाग की सच्चाई को दबाया गया
उनका मानना है कि यह कहानी पहले से कहीं ज्यादा प्रासंगिक है. उन्होंने कहा, ‘यह घटना वर्तमान समय को बयां करती है, जिसमें हम रह रहे हैं, जी रहे हैं. वास्तव में देखें तो यह एक ऐसी दुनिया है, जहां झूठी खबरें ज्यादा हैं. मुझे यह देखकर आश्चर्य हुआ कि जब लोगों ने अगले दिन जलियांवाला बाग के बारे में पढ़ा, तो सच्चाई को दबा दिया गया.’
हर आवाज को चुप करने की कोशिश हुई
उन्होंने यह भी बताया कि कैसे अंग्रेजों ने विरोध करने वालों को दबा दिया. नरसंहार के खिलाफ बोलने की हिम्मत करने वाली हर आवाज को चुप कराने की कोशिश की गई. कुछ क्षेत्रीय अखबार थे, जो सच्चाई बताना चाहते थे, लेकिन उन्हें जला दिया गया. एक जीवित बचे व्यक्ति की लिखी प्रसिद्ध कविता ‘खूनी बैसाखी’ पर ब्रिटिश साम्राज्य ने प्रतिबंध लगाने की खूब कोशिश की. पीड़ितों को आतंकी बताते हुए एक झूठी कहानी फैलाना शुरू कर दिया. ऐसे में मुझे लगता है कि साल 2025 में लोगों के सामने लाने के लिए यह एक दिलचस्प कहानी है.
अक्षय कुमार की तारीफ में कही ये बात
करण सिंह त्यागी ने फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ में अक्षय कुमार की एक्टिंग की तारीफ में कहा, ‘उन्होने मेरा पूरा साथ दिया. मैं चाहता हूं कि दर्शक यह फिल्म देखें, क्योंकि यह उनकी बेस्ट परफॉर्मेंसेस में से एक है. उन्होंने अपने दादा और पिता से इस हत्याकांड को लेकर कहानियां सुनी हैं, इसलिए उन्हें इससे व्यक्तिगत जुड़ाव महसूस होता है.’
वायरल हुआ कैरोलीन का बयान
हाल ही में जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बनी डॉक्यूमेंट्री में कैरोलीन ने पीड़ितों को लुटेरा बताया था. सामने आए वीडियो में कैरोलीन कहती नजर आई थीं, ‘इतिहास तो इतिहास है और हमें इसे स्वीकार करना होगा. जनरल डायर एक बहुत ही सम्मानित व्यक्ति थे.’
इस दिन रिलीज होगी ‘केसरी: चैप्टर 2’ फिल्म
बताते चलें कि अक्षय कुमार की ‘केसरी: चैप्टर 2’ वकील शंकरन नायर के परपोते रघु पलात और उनकी पत्नी पुष्पा पलात की लिखी बुक ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर आधारित है. इसमें आर माधवन और अनन्या पांडे जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||