- कैमरे लगाने से पहले बेंगलुरु व पुडुचेरी मॉडल का अध्ययन करेगा ग्रेनो प्राधिकरण
- 357 लोकेशन पर सीसीवीटी सर्विलांस कैमरे लगाए जाएंगे
उदय भूमि संवाददाता
ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार शहर को बेहतर बनाने में जुटे हैं। अब ग्रेटर नोएडा व ग्रेनो वेस्ट में सुरक्षा व्यवस्था के लिए आधुनिक ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने की तैयारी तेज करा दी है। इसके लिए 2300 से अधिक सीसीटीवी सर्विलांस कैमरे लगाए जाएंगे। परियोजना धरातल पर उतारने से पहले प्राधिकरण की टीम बेंगलुरु और पुडुचेरी मॉडल का अध्ययन करेगी।
सेफ सिटी परियोजना और इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के तहत प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में सीसीटीवी सर्विलांस कैमरे लगाने का काम चल रहा है। इसके तहत ग्रेटर नोएडा में भी काम होना है। परीचौक, एलजी चौक, अमृतपुरम, जगत फार्म सहित सभी गोलचक्कर, मार्केट और सभी प्रवेश द्वारों सहित 357 लोकेशन पर 227.60 करोड़ रुपये की लागत से 2300 कैमरे लगाए जाने हैं। प्राधिकरण अधिकारी के मुताबिक दो कंपनियों का प्रस्तुतिकरण पसंद आया है। कैमरे लगाने से पहले अधिकारियों की एक अब टीम बेंगलुरु और पुडुचेरी जाकर वहां के ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम व सीसीटीवी कैमरे से सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी मॉडल का अध्ययन करेगी। वहां की खासियत को समझने का प्रयास किया जाएगा।
प्राधिकरण में कंट्रोल रूम बनेगा
योजना के मुताबिक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर में कंट्रोल रूम बनेगा। इसकी मदद से शहर की हर गतिविधि पर 24 घंटे नजर रखी जाएगी। यह व्यवस्था की जाएगी कि अधिकारी मोबाइल पर भी शहर की गतिविधि को देख सकें।
सीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण
पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था और इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने के लिए सीसीटीवी सर्विलांस कैमरे लगाने की तैयारी है। कई कंपनियों ने रुचि दिखाई है। परियोजना को अंतिम रूप देने से पहले अधिकारियों की टीम बेंगलुरू और पुडुचेरी का दौरा करेगी। जल्द ही कंपनी का चयन कर लिया जाएगा।
एनजी रवि कुमार, सीईओ, ग्रेनो प्राधिकरण
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||