47 साल की रानी मुखर्जी ने लेट कंसीविंग के बारे में की बात, बोलीं ‘मैंने 37 की उम्र में बच्चे को जन्म दिया..और फिर..’
Image Slider
06
रानी ने आगे बताया कि ‘और यही वो समय था जब मैंने हिचकी की, जब मेरी बेटी 14 महीने की थी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘एक अभिनेता के रूप में, मैं अपनी सारी भावनाओं और ऊर्जा को अपने काम में लगाती हूं.’ मैं अपने पिता की कमी महसूस करती हूं, लेकिन रोने और इस पर विचार करने के बजाय, मैं भावनाओं को अपने काम में लगाती हूं.