Image Slider

Last Updated:

UP Live News Today: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह अपने साले के बेटे के मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा था. उन्नाव में सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत से परिवार …और पढ़ें

Live: अलीगढ़ में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, उन्नाव सड़क हादसे में 2 की मौतउत्तर प्रदेश के ताजा समाचार…

UP Live News Today: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से बड़ी खबर है. यहां एक युवक को सामाजिक कार्यक्रम के दौरान बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वह ससुराल में साले के बच्चे के मुंडन के कार्यक्रम में आया था. मुरारीलाल (45) को बाइक सवार हमलावरों ने मुरारीलाल सिर पर गोली मारी. हमलावर हिमांशु लोधी और सोनू गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गए. घायल मुरारीलाल को परिजन तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक मुरारीलाल थाना जवां इलाके के छोटा जवां का रहने वाला था. गोलीकांड की घटना अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी इलाके के नगला कलार में हुई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. नीचे पढ़ें उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार…

Bijnor News: दावत में नहीं बुलाने पर हंगामा

उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के नैहटोर थाना क्षेत्र के मोहल्ला सराय रजब अली में एक नियाज कार्यक्रम के दौरान दावत न देने को लेकर विवाद हो गया. अजमल हुसैन के यहां आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने केवल रिश्तेदार और दोस्तों को आमंत्रित किया था. इससे नाराज पड़ोसी ने कुछ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर कार्यक्रम स्थल पर हमला किया कर दिया. आरोपियों ने खाने के लिए लगाए गए टेंट में तोड़फोड़ की और उसमें आग लगा दी. इतना ही नहीं उन्होंने अजमल हुसैन के साथ गाली-गलौज की और मारपीट भी की पीड़ित अजमल हुसैन ने पुलिस से शिकायत की है.

Etah News: एटा में अज्ञात शव मिलने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा

एटा शहर में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया. 2 दिन पहले तालाब के किनारे युवक का शव मिला था. मृतक की पहचान अशोक कासगंज थाना डोलना के रूप में हुई. मृतक अशोक गांव ककैरा अपनी ननिहाल में रहता था. मृतक के ममेरे भाई की पत्नी से अवैध संबंध थे. ममेरे भाई से झगड़े के बाद मृतक ने सुसाइड किया था. घटना को छिपाने के उद्देश्य से ममेरे भाई ने अपनी पत्नी सहित मिल कर शव को फेकने की रची थी. साजिश घटना में ऑटो, मृतक का मोबाइल फांसी लगाने में मफलर बरामद पुलिस ने वारदात में शामिल पति, पत्नी को पकड़ा, पुलिस ने आरोपियों को ककैरा के पास से पकड़ लिया.

Unnao Accident News: उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत

उन्नाव-सफीपुर मार्ग पर माखी थाना क्षेत्र के चकलवंशी चौराहा के पास एक तेज रफ्तार डम्फर और बाइक में सीधी भिड़ंत हो गई. बाइक सवार तीनों युवक बाइक से उछलकर डंपर के पहियों के नीचे आ गए. 2 युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. एक को गंभीर हालत में पुलिस ने आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से परिजन निजी अस्पताल लेकर चले गए. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर PM के लिए भेजा है. वहीं, डंपर चालक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के औझरपुर गांव के रहने वाले सरवन की बहन की 30 अप्रैल को शादी है. घर पर जश्न का माहौल है. मांगलिक बधाइयां बज रही हैं. सरवन 12 अप्रैल की रात रिश्तेदारों के यहां कार्ड बांटकर माखी थाना क्षेत्र के गांव पूरा निवासी दोस्त नरेश और पंकज के साथ बाइक से वापस लौट रहा था. अभी चकलवंशी चौराहा के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई.

homeuttar-pradesh

Live: अलीगढ़ में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, उन्नाव सड़क हादसे में 2 की मौत

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||