Image Slider

Last Updated:

Ritlal Yadav News: दानापुर विधायक रीतलाल यादव के घर पुलिस छापेमारी के बाद पत्नी रिंकू देवी ने पुलिस पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस उनके पति को टॉर्चर कर रही है और फर्जी एनकाउंटर …और पढ़ें

एनकाउंटर करने आए थे...विधायक रीतलाल यादव की पत्नी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाएदानापुर के विधायक रीतलाल यादव को तलाश रही पुलिस.

हाइलाइट्स

  • रंगदारी के आरोपी MLA रीतलाल यादव को तलाश रही पटना पुलिस.
  • पत्नी रिंकू देवी ने पुलिस पर एनकाउंटर की साजिश का आरोप लगाया.
  • रीतलाल यादव पर कई आपराधिक वारदातों में संलिप्तता के हैं आरोप.

पटना. दानापुर के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव के आवास पर रविवार को STF और भारी संख्या में पुलिस बल ने छापेमारी की थी. इस कार्रवाई के बाद विधायक की पत्नी रिंकू देवी ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई उनके पति को डराने, टॉर्चर करने और अंततः एनकाउंटर की साजिश के तहत की गई है. विधायक परिवार के लगाए गए आरोपों के बाद मामला गरमाता नजर आ रहा है. शनिवार की देर शाम रिंकू देवी ने मीडिया से बातचीत में कहा, पुलिस आतंकवादियों के घर जैसे पहुंचती है उसी अंदाज में हमारे घर पहुंची थी. भारी संख्या में एसटीएफ और पुलिस बल लेकर हमारे घर पुलिस हमारे पति की हत्या करने आई थी. पिछले 6 महीने से पुलिस के मेरे पति को मानसिक रूप से टॉर्चर कर रही है और हत्या करने की साजिश रची जा रही है. हमें डर है कि कहीं मेरे पति का पुलिस फर्जी एनकाउंटर ना कर दे.

रीतलाल यादव की पत्नी ने यह भी आरोप लगाया कि उनके पति के खिलाफ चल रही कार्रवाई पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है और सत्ता पक्ष के दबाव में पुलिस प्रशासन काम कर रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री और राज्य सरकार से न्याय की गुहार लगाई और अपने पति की सुरक्षा की मांग की.फिलहाल इस मामले पर पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई किसी पुराने मामले से जुड़ी जांच के तहत की गई थी. बता दें कि विधायक रीतलाल यादव की तलाश में पटना पुलिस छापेमारी कर रही है. मामला एक बिल्डर से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप का है. इस मामले में बिल्डर कुमार गौरव ने विधायक रीतलाल यादव समेत 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है.इसी सिलसिले में शुक्रवार को विधायक के 11 ठिकानों पर एसटीएफ और पटना पुलिस ने छापेमारी की थी.

दानापुर के विधायक रीतलाल यादव पत्नी रिंकू देवी के साथ (फाइल फोटो)

रीतलाल यादव पर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप
बता दें कि रीतलाल यादव पर वर्ष 2003 बीजेपी नेता सतनारायण यादव की हत्या के आरोप लगे थे. हालांकि, इसमें निचली अदालत ने मई 2024 में साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया था. गौरतलब है कि दानापुर के राजद विधायक रीतलाल यादव का नाम लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों और अवैध कारोबार से जुड़ा रहा है. वह 1990 के दशक से ही क्षेत्र में दबंगई और अवैध बालू खनन के लिए कुख्यात रहे हैं. गंगा और सोन नदियों से होने वाले बालू खनन पर इनका व्यापक नियंत्रण बताया जाता है.

रीतलाल यादव की कमाई के स्रोत का पता लगा रही ईडी
स्थानीय लोग बताते हैं कि क्षेत्र में कोई भी बड़ा काम उनकी मर्जी के बिना नहीं होता.रेलवे के टेंडर के खेल में रीतलाल यादव का सबसे बड़ा दशकों से बर्चस्व रहा है, कई हत्या और हत्या के प्रयास, अपहरण और जमीन कब्जा जैसे गंभीर मामलों समेत दर्जनों एफआईआर दर्ज हैं.वे जेल में रहते हुए भी विधान पार्षद का चुनाव जीत चुके हैं और फिलहाल दानापुर से राजद विधायक हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों की जांच करते हुए कई बेनामी संपत्तियां जब्त की हैं, जिनकी वैध कमाई का कोई स्रोत नहीं मिला. यहां यह भी बता दें कि विधायक रीतलाल यादव को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का करीबी कहा जाता है.

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ विधायक रीतलाल यादव की तस्वीर.

रीतलाल यादव के 11 ठिकानों पर हुई थी छापेमारी, छोटे भाई पर भी गंभीर आरोप
रीतलाल यादव के छोटे भाई पिंकू यादव पर भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप हैं. हाल ही में पुलिस ने उनके घर पर छापेमारी कर 11 लाख रुपये नकद, नोट गिनने की मशीन, पुराने स्टांप पेपर, ज़मीन के दस्तावेज़ और तीन बंदूकें बरामद कीं. उन पर पटना एम्स के सुरक्षा प्रभारी पर जानलेवा हमला कराने का भी आरोप है और जिसमें हाल ही में जेल से छूटकर आया है. कुल मिलाकर, रीतलाल यादव और उनका परिवार राजनीति के साथ-साथ कई आपराधिक और अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहा है, जिससे उनका नाम अक्सर विवादों में रहता है. लेकिन पत्नी के आरोपों के बाद इस घटनाक्रम ने बिहार की राजनीति में एक बार फिर से पुलिस कार्रवाई और राजनीतिक हस्तक्षेप को लेकर बहस छेड़ दी है.

homebihar

एनकाउंटर करने आए थे…विधायक रीतलाल यादव की पत्नी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||