Image Slider

Last Updated:

रकुल प्रीत सिंह का मिस इंडिया 2011 का वीडियो फिर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने Homosexuality पर सवाल का जवाब दिया था. एक्ट्रेस से फरदीन खान ने पूछा था कि अगर उन्हें पता चलता है कि उनका बेटा गे है तो वो कैसे …और पढ़ें

रकुल प्रीत सिंह का मिस इंडिया के दौरान का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम rakulpreet)

हाइलाइट्स

  • रकुल प्रीत का पुराना वीडियो फिर वायरल हुआ.
  • समलैंगिकता पर बयान से जज और ऑडियंस हैरान.
  • सोशल मीडिया पर रकुल को ट्रोल किया गया.

नई दिल्ली. रकुल प्रीत सिंह ने मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की थी. साल 2011 में एक्ट्रेस ने मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया था. वो इसे जीतने में असफल रही थीं, लेकिन इस ब्यूटी पेजेंट से एक्ट्रेस का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हुआ था और इन दिनों एक बार फिर रकुल प्रीत सिंह का वो वीडियो सुर्खियों में छाया हुआ है. दरअसल, इस वीडियो में एक्ट्रेस मिस इंडिया के दौरान Homosexuality पर पूछे गए सवाल का जवाब देते दिख रही हैं. उनके जवाब ने न सिर्फ जज बल्कि ऑडियंस को भी हैरान कर दिया था.

मिस इंडिया 2011 के जज पैनल में शामिल फरदीन खान ने रकुल प्रीत सिंह से पूछा था कि अगर एक दिन उन्हें पता चलता है कि उनका बेटा गे (gay) है, तो उनका क्या रिएक्शन होगा. हालांकि एक्ट्रेस पहले थोड़ी हिचकिचाई, फिर उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिसने सभी को हैरान कर दिया था.

रकुल के जवाब से शॉक थे जज
वो कहती हैं, ‘खैर, ईमानदारी से कहूं तो अगर मुझे पता चले कि मेरा बेटा समलैंगिक है, तो मैं हैरान हो जाऊंगी. शायद मैं उसे थप्पड़ मार दूंगी. लेकिन फिर बाद में, मुझे लगता है कि अपनी सेक्सुएलिटी चुनना हर किसी का अपना निर्णय है, और अगर वह इसके साथ आगे बढ़ना चाहता है, तो मुझे कोई समस्या नहीं है. जहां तक मेरा सवाल है, मैं स्ट्रेट रहना पसंद करती हूं.’

Rakul WTF 💀
byu/Fun-Ferret-3300 inBollyBlindsNGossip

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||