Image Slider

-साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया की दशा सुधारने के लिए नगर निगम ने कसी कमर
-साहिबाबाद पाइप मार्केट की सुन ली पुकार, नगर निगम की कार्रवाई से व्यापारियों को मिली राहत
-साहिबाबाद पाइप मार्केट के व्यापारियों ने नगर आयुक्त से की मुलाकात
-साहिबाबाद पाइप मार्केट व्यापारियों की मांगों पर नगर निगम जल्द शुरू करेगा निर्माण कार्य

उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया की बदहाल सड़कों और बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर लंबे समय से परेशान व्यापारियों ने अब नगर निगम मुख्यालय का रुख किया। शुक्रवार को पाइप मार्केट के व्यापारियों ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को विस्तार से रखा। व्यापारियों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए नगर आयुक्त ने मौके पर ही आवश्यक कार्रवाई के निर्देश देते हुए अपनी तत्परता का परिचय दिया। व्यापारियों ने बताया कि साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया की करीब 3 किलोमीटर लंबी सड़क खस्ताहाल स्थिति में है, जिससे न केवल उद्योग प्रभावित हो रहे हैं बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है। इस पर नगर आयुक्त ने तुरंत निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क निर्माण को धन की उपलब्धता के अनुसार प्राथमिकता पर लिया जाए और पहले चरण में क्षेत्र का सर्वे कराया जाए।

सड़क के साथ-साथ क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की अव्यवस्था, नालियों की सफाई और जलभराव जैसी समस्याएं भी सामने आईं। इन मुद्दों पर नगर आयुक्त ने सभी संबंधित विभागों को फौरन हरकत में आने के निर्देश दिए। विशेष रूप से लाइटों की मरम्मत और सफाई अभियान को नियमित रूप से चलाने की बात कही गई। व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम ने मौके पर ही निर्माण विभाग की टीम को भेजकर क्षेत्र का सर्वेक्षण शुरू करा दिया, जिससे यह स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि अब केवल कागज़ों पर नहीं, धरातल पर कार्य होता दिखेगा। बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने नगर आयुक्त की संवेदनशीलता और तत्परता की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। व्यापारियों ने यह भी बताया कि यह पहली बार है जब सरकारी स्तर पर उनकी समस्याओं को इतनी गंभीरता से लिया गया है और त्वरित कार्यवाही का आश्वासन भी मिला है।

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, जलकल विभाग और निर्माण विभाग के अधिकारियों ने भी व्यापारियों से समन्वय स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं को नोट किया और जल्द समाधान का भरोसा दिलाया। नगर निगम की इस सक्रियता से यह स्पष्ट हो गया है कि अब जनहित की समस्याओं को तत्काल सुलझाने की दिशा में प्रशासन गंभीर है। नगर आयुक्त ने जोनल प्रभारी मोहन नगर आरपी सिंह को निर्देशित किया है कि वे नियमित रूप से व्यापारियों के संपर्क में रहें और उनके सुझावों एवं समस्याओं पर फौरन कार्रवाई करें, जिससे विकास कार्यों की निरंतरता बनी रहे। नगर निगम का यह प्रयास साहिबाबाद क्षेत्र के व्यापारियों के लिए राहत की उम्मीद बनकर सामने आया है और आने वाले समय में इसका असर पूरे क्षेत्र की तस्वीर बदलने में अहम भूमिका निभा सकता है।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||