Image Slider





उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। मोहन नगर स्थित आईटीएस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में शुक्रवार को मेरिट एंड परफॉरमेंस इंप्रूवमेंट अवार्ड और अटेंडेंस फेलिसिटेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पीजीडीएम सत्र 2023-25 और 2024-26 के विद्यार्थियों को सम्मानित करने और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। समारोह की शुरुआत संस्थान के निदेशक डॉ. अजय कुमार, आईटीएस गाजियाबाद के निदेशक डॉ. वी.एन. बाजपेई और पीजीडीएम की चेयरपर्सन डॉ. अनुषा अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई, जो भारतीय परंपरा और शुभारंभ का प्रतीक है। संस्थान द्वारा हर वर्ष उन विद्यार्थियों को मेरिट अवार्ड से सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने अपने अकादमिक प्रदर्शन में शीर्ष स्थान प्राप्त किया हो। साथ ही, जिन छात्रों ने पिछले सत्र की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है, उन्हें परफॉरमेंस इंप्रूवमेंट अवार्ड से नवाजा जाता है।

इस वर्ष ट्राइमेस्टर पंचम और ट्राइमेस्टर सेंकेड में टॉप करने वाले क्रमश: 10-10 छात्रों को मेरिट अवार्ड मिला। वहीं, ट्राइमेस्टर चतुर्थ से पांचवीं और ट्राइमेस्टर प्रथम से द्वितीय में अपने प्रदर्शन में सुधार करने वाले कुल 20 छात्रों को परफॉर्मेंस इंप्रूवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ. अजय कुमार ने उन छात्रों की भी सराहना की, जिन्होंने शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की थी। उन्होंने इन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और कहा कि निरंतर उपस्थिति और समर्पण किसी भी छात्र की सफलता की कुंजी होती है। उन्होंने इसे संस्थान की उपलब्धि बताते हुए छात्रों के अनुशासन और प्रतिबद्धता की सराहना की।

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उनके उत्कृष्ट अकादमिक प्रदर्शन के लिए न केवल पहचान देना था, बल्कि संस्थान में सकारात्मक और प्रेरक शैक्षणिक माहौल को बढ़ावा देना भी था। इस अवसर पर आईटीएस – द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आर.पी. चड्ढा ने छात्रों को अपनी शुभकामनाएं दीं और उनकी उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त की। वहीं, वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने छात्रों को और बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। चेयरपर्सन डॉ. अनुषा अग्रवाल ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की और भविष्य में निरंतर सफलता की शुभकामनाएं दीं। समारोह के दौरान छात्रों के अभिभावकों को भी मंच पर आमंत्रित किया गया, जिन्होंने अपने बच्चों की उपलब्धियों पर गर्व और प्रसन्नता व्यक्त की। इस सम्मान समारोह ने पीजीडीएम के सभी विद्यार्थियों में उत्साह और आत्मविश्वास का संचार किया। छात्र भविष्य में और अधिक मेहनत करने तथा अच्छे परीक्षा परिणाम लाने के संकल्प के साथ समारोह से लौटे।




———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||