• व्यापारियों की समस्याओं पर डीएम का सख्त रुख, कहा- समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
• व्यापार बंधु बैठक सम्पन्न, व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध
उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। शहर के व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने शुक्रवार को विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में आयोजित व्यापार बंधु की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में डीएम का रुख बेहद सख्त और स्पष्ट नजर आया। उन्होंने अधिकारियों को दो टूक निर्देश दिए कि व्यापारियों की समस्याओं के समाधान में कोई भी विभागीय कोताही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार व्यापारियों की समस्याओं को लेकर बेहद संवेदनशील है और प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं कि व्यापार से जुड़ी बाधाएं तुरंत दूर हों। उन्होंने निर्देश दिया कि संबंधित अधिकारी व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से लें और स्थायी एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करें।
बैठक में विभिन्न व्यापारी संगठनों ने अपनी मांगों को खुलकर रखा। सिद्धार्थ विहार क्षेत्र में दुकानों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सुलभ शौचालय और पेयजल प्याऊ जैसी मूलभूत सुविधाएं न होने की समस्या उठाई गई। वहीं डासना गेट बाजार में पार्किंग की भारी किल्लत, नया गंज तिराहे पर कूड़े के अस्थाई ढेर से सड़क के अवरुद्ध होने जैसी परेशानियों पर भी व्यापारियों ने नाराजगी जताई। डीएम दीपक मीणा ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करने और व्यापारियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि अब प्रत्येक माह के चौथे मंगलवार को व्यापार बंधु की नियमित बैठक आयोजित की जाएगी, ताकि व्यापारियों की समस्याएं लंबित न रहें और उनका समयबद्ध समाधान हो सके।
इस बैठक का संचालन राज्य कर विभाग के उपायुक्त प्रशासन चंद्र कांत भूषण ने किया। बैठक में नगर निगम, विद्युत विभाग, पीडब्ल्यूडी, खाद्य सुरक्षा विभाग, जीडीए समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। महानगर उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष गोपी चंद अग्रवाल, राजदेव त्यागी, पंडित अशोक भारतीय, प्रीतमलाल, केसरी मिश्र और प्रशांत जैसे प्रमुख व्यापारी नेताओं ने व्यापार जगत से जुड़ी समस्याएं बेबाकी से रखीं। जिलाधिकारी ने सभी को आश्वस्त किया कि गाजियाबाद में व्यापार को सुगम और व्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। डीएम की स्पष्टता और तत्परता ने व्यापारियों में विश्वास का संचार किया है। यह बैठक व्यापारियों और प्रशासन के बीच संवाद की एक सकारात्मक मिसाल बनी, जिसमें समस्याएं केवल सुनी नहीं गईं, बल्कि समाधान की दिशा में ठोस कदम भी उठाए गए।
प्रदेश सरकार व्यापारियों की समस्याओं को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है। गाजियाबाद में व्यापार को सरल, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है। किसी भी विभाग द्वारा व्यापारियों की समस्याओं के समाधान में कोताही नहीं होनी चाहिए। मैंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी समस्याओं का स्थायी, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए। हम हर महीने की चौथे मंगलवार को व्यापार बंधु बैठक के माध्यम से व्यापारियों की समस्याएं सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे। प्रशासन व्यापारिक समुदाय के साथ मिलकर शहर को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।
दीपक मीणा
जिलाधिकारी
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||