Image Slider

Last Updated:

गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज की, लेकिन ईशांत शर्मा पर बीसीसीआई ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए 25 प्रतिशत मैच शुल्क का जुर्माना लगाया और एक डिमेरिट पॉइंट जोड़ा है.

गुजरात टाइटंस के पेसर ईशांत शर्मा पर लगा जुर्माना

हाइलाइट्स

  • ईशांत शर्मा पर 25% मैच शुल्क का जुर्माना लगा.
  • ईशांत को एक डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ा गया.
  • गुजरात टाइटंस ने हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज की.

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन में हार से शुरुआत करने वाली गुजरात टाइटंस ने जीत की हैट्रिक के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप दो में जगह बनाई है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को टीम ने एकतरफा जीत हासिल की. इस मैच टीम को जीत की खुशी मिली लेकिन अनुभवी गेंदबाज ईशांत शर्मा पर बीसीसीआई ने जुर्माना ठोक दिया. उनके मैच शुल्क का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट पॉइंट जोड़ा गया है.

यह कार्रवाई रविवार रात को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनकी टीम गुजरात टाइटंस की जीत के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए की गई है. ईशांत शर्मा ने आर्टिकल 2.2 के तहत अपराध स्वीकार किया है. आईपीएल ने सोमवार सुबह एक मीडिया रिलीज में कहा, “ईशांत शर्मा ने आर्टिकल 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया और मैच रेफरी के फैसले को मान लिया. लेवल 1 के उल्लंघनों के लिए मैच रेफरी का फैसला आखिरी और सबको स्वीकार होता है.”

क्या होता है आर्टिकल 2.2
आर्टिकल 2.2 बीसीसीआई की खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के लिए आचार संहिता का हिस्सा है. “मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़े, ग्राउंड उपकरण या फिक्स्चर और फिटिंग्स का दुरुपयोग” से संबंधित है. आर्टिकल 2.2 में सामान्य क्रिकेट के अलावा की कोई भी एक्शन शामिल है. जैसे कि विकेटों को मारना या लात मारना और कोई भी कार्रवाई जो जानबूझकर (अर्थात इरादतन), लापरवाही से या गलती से विज्ञापन बोर्डों, बाउंड्री फेंस, ड्रेसिंग रूम के दरवाजों, शीशों, खिड़कियों और अन्य फिक्स्चर और फिटिंग्स को नुकसान पहुंचाती है. उदाहरण के लिए, यह अपराध तब हो सकता है जब कोई खिलाड़ी निराशा में अपने बल्ले को जोर से घुमाता है और विज्ञापन बोर्ड को नुकसान पहुंचाता है,”

ईशांत शर्मा का हैदराबाद में प्रदर्शन निराशाजनक रहा. भले ही उनकी टीम ने मेजबान टीम के खिलाफ जीत दर्ज की लेकिन इस तेज गेंदबाज ने चार ओवर में बिना कोई विकेट लिए 53 रन दिए.

homecricket

गुजरात को मिली जीत के बाद ईशांत शर्मा पर BCCI का एक्शन, लगाया जुर्माना

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||