Image Slider

नई दिल्ली : रविवार के एपिसोड में, जब मोहित राही से प्रेम की कुछ और कमजोरियों का राज जानने की कोशिश करता है, तभी राही के पास एक चौंकाने वाला कॉल आता है. वो बताती है कि उसने पहले ही कहा था कि उसकी मां अपनों के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. अब वो व्यक्ति जिंदा है जिसकी झूठी मौत के आरोप में प्रेम को गिरफ्तार किया गया था! राही तुरंत पुलिस स्टेशन की ओर भागती है, और मोहित भी उसके पीछे-पीछे चल पड़ता है.

पुलिस थाने में राही, अनुपमा और पराग, उस लड़के पर अपना गुस्सा जाहिर करते हैं जिसकी वजह से प्रेम को जेल जाना पड़ा. मोहित भी दिखावे के लिए नाराजगी जताता है, लेकिन अनुपमा उसकी हरकतों से समझ जाती है कि वो सच में प्रेम की रिहाई से खुश नहीं है. बल्कि उसके चेहरे पर और भी स्ट्रेस साफ नजर आता है. सभी के जाने के बाद, मोहित उस लड़के को समझाता है कि वही करता रहे जो उसे कहा गया है. लेकिन लड़का चेतावनी देता है – “अगर मैं गिरा, तो तुझे भी ले डूबूंगा.”

राघव की सच्चाई और कोठारी परिवार से भेंट

अनुपमा अपनी बेटी राही को बताती है कि कैसे राघव की मदद से वो उस लड़के तक पहुंच सकी. राही राघव का धन्यवाद करती है. फिर प्रेम और राघव मिलकर तय करते हैं कि अब समय आ गया है कि राघव की सच्चाई कोठारी परिवार को बताई जाए. हालांकि आमना-सामना होते-होते रह जाता है, लेकिन राघव मां दुर्गा से न्याय की प्रार्थना करता है – “जिसने मुझे बेगुनाह होकर भी दर्द दिया, उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए.”

प्रेम की रिहाई की खबर जब शाह निवास पहुंचती है तो पूरे घर में खुशियों की लहर दौड़ जाती है. जैसे ही सभी को असली वजह पता चलती है कि एक बाप-बेटे की जोड़ी ने पैसों के लालच में प्रेम को फंसाया, हर कोई हैरान रह जाता है. लोग कहने लगते हैं – “पैसों के लिए इंसान कितना नीचे गिर सकता है.”

जहां सब लोग एकमत होते हैं, वहीं किंजल अचानक कहती है – “हो सकता है उसकी कोई मजबूरी रही हो.” इसके बाद वो वहां से चली जाती है. अगले ही पल, किंजल को अपनी अलमारी में बहुत सारा कैश छुपाते हुए दिखाया जाता है. तभी अनुपमा कमरे में आ जाती है और किंजल बहाना बनाती है – “ये ऑफिस का कैश है.”

फैन्स की थ्योरीज अब इस ओर इशारा कर रही हैं कि कहीं मोहित और किंजल के बीच कोई रिश्ता तो नहीं?

राही को मिली मोहित की डायरी

रविवार के एपिसोड का बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब राही को मोहित के कमरे में एक डायरी मिलती है. उसमें कोठारी परिवार के सभी सदस्यों की फोटों लगी होती हैं. ये देख राही सन्न रह जाती है. लेकिन जाते-जाते उसका एक झुमका कमरे में गिर जाता है, जो मोहित के हाथ लग जाता है.

अब आगे क्या होगा? क्या मोहित राही पर शक करेगा? या फिर कोई और बड़ा राज सामने आएगा?

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||