Image Slider

Last Updated:

म्यांमार में भूकंप के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत राहत सामग्री और फील्ड अस्पताल भेजे. जनरल मिन आंग ह्लाइंग ने भारतीय सेना के अस्पताल का दौरा किया. 31 टन सहायता भेजी गई.

मोदी ने निभाया पड़ोसी धर्म तो तो मुस्‍कुरा उठे म्‍यांमार के आर्मी जनरल
हाइलाइट्स

  • भारत ने म्यांमार में भूकंप राहत के लिए ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ शुरू किया.
  • 31 टन राहत सामग्री और फील्ड अस्पताल म्यांमार भेजे गए.
  • म्यांमार के जनरल ने भारतीय फील्ड अस्पताल का दौरा किया.

नई दिल्ली. म्यांमार में आए भूकंप ने वहां जो तबाही मचाई, उससे उबरने में कई दिन लगेंगे. लेकिन बतौर पड़ोसी भारत ने वहां जो किया, उसकी तारीफ खुद वहां की सैन्य सरकार कर रही है. भूकंप के तुरंत बाद ही भारत ने म्यांमार की मदद के लिए ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ शुरू किया और राहत सामग्री भेजने के साथ वहां ‘फील्ड अस्पताल’ तैयार किए, जहां हजारों लोगों का इलाज चल रहा है.

म्यांमार के सीनियर जनरल मिन आंग ह्लाइंग ने रविवार को म्यांमार के मांडले में भारतीय सेना के फील्ड अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान वह घायलों से बाचतीच करते दिखे और उनके चेहरे पर हल्की मुस्कान भी नजर आई. फील्ड एम्बुलेंस को ऑपरेशन ब्रह्मा के हिस्से के रूप में तैनात किया गया है.

म्यांमार में 28 मार्च को 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था, जिसमें 3,100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.इस बीच, भारत ने म्यांमार में आए भूकंप से प्रभावित लोगों की मदद के लिए 31 टन और राहत सामग्री भेजी है. इसमें भारतीय सेना के ‘फील्ड अस्पताल’ के लिए जरूरी सामान भी शामिल है. यह सहायता ‘सी-17 ग्लोबमास्टर’ से भेजी गई.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विमान ने रविवार सुबह गाजियाबाद के हिंडन वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया और कुछ तस्वीरें भी साझा की. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत सी-17 विमान 31 टन मानवीय सहायता के साथ मांडले के लिए रवाना हुआ, जिसमें भारतीय सेना की फील्ड अस्पताल इकाई के लिए जरूरी सामान भी शामिल हैं.’

homenation

मोदी ने निभाया पड़ोसी धर्म तो तो मुस्‍कुरा उठे म्‍यांमार के आर्मी जनरल

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||