Stree 2 Director Amar Kaushik Troll: ‘स्त्री 2’ के डायरेक्टर अमर कौशिक ने श्रद्धा कपूर की फिल्म में कास्टिंग करते हुए वो किस्सा बताया कि कैसे उन्हें फिल्म में कास्ट किया गया. इस दौरान उन्होंने एक्ट्रेस का हंसी …और पढ़ें
नई दिल्ली. दिनेश विजन की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की शुरुआत 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री’ से हुई थी, जिसमें श्रद्धा कपूर ने लीड रोल निभाया था. फिल्म लोगों को पसंद आईं. फिल्म के सफलता के 6 साल बाद मेकर्स ‘स्त्री 2’ लेकर आए, जिसमें फिर श्रद्धा कपूर ने लीड रोल निभाया. फिल् 2024 की सबसे सफल फिल्मों में से एक रही और बॉक्स ऑफिस पर 597 करोड़ रुपये की कमाई कर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फिल्म को डायरेक्ट अमर कौशिक ने किया. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अमर ने ‘स्त्री’ फ्रेंचाइजी में श्रद्धा की कास्टिंग के बारे में बात करते नजर आए, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस के बारे में ऐसे शब्द बोल दिए कि लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
‘स्त्री 2’ के डायरेक्टर अमर कौशिक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो श्रद्धा कपूर को लेकर बात कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि दिनेश ने उन्हें बताया कि श्रद्धा चुड़ैल की तरह हंसती हैं. ये बात एक्ट्रेस के फैंस को पसंद नहीं आई और सोशल मीडिया पर उन्होंने डायरेक्टर को घेर लिया.
अमर कौशिक क्या कहा था?
दरअसल, कोमल नाहटा के साथ एक इंटरव्यू में, श्रद्धा की कास्टिंग के बारे में बात करते हुए, अमर ने कहा, ‘श्रद्धा की कास्टिंग का पूरा क्रेडिट दिनेश विजन को जाता है. वह श्रद्धा के साथ किसी फ्लाइट में आ रहे थे और फ्लाइट में वह उनसे मिले थे. उन्होंने कहा, ‘अमर, वह जब हंसती है ना तो एकदम ‘स्त्री’ की तरह, एकदम चुड़ैल की तरह हंसती है, सॉरी श्रद्धा.’ तो, ऐसा कुछ कहा था उन्होंने. चुड़ैल कहा था या कुछ और, मुझे याद नहीं. तो जब मैं श्रद्धा से मिला तो सबसे पहले मैंने उनसे कहा, ‘हंसो.’
बहुत नाराज हैं श्रद्धा के फैंस
ये कहानी फिल्ममेकर के लिए मजेदार हो सकती है, लेकिन श्रद्धा के फैंस बहुत नाराज हैं और सोशल मीडिया पर अमर कौशिक की आलोचना कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, ‘पहले अपार, अब ये?! क्या ये कोई नया ट्रेंड है जहां उनकी खुद की फिल्मों के पुरुष उन्हें सार्वजनिक रूप से नीचा दिखाते हैं? क्या आप अपनी लीडिंग लेडी के बारे में ऐसे बात करते हैं?? पहले उन्होंने फिल्म को उनके नाम पर प्रमोट किया और अब ये बातें कर रहे हैं! श्रद्धा को बेहतर टीम मेंबर्स की जरूरत है!!”
First Apar, now him?! Is this some new trend where men from her own films diss her publicly? This is how you talk about your leading lady?? First they promoted the film on her name and after that talking sh!t!
Shraddha deserves better team members!!pic.twitter.com/l1a1GXDjSZ—
(@shraddhafan_grl) April 5, 2025
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||