Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने एक कारोबारी के घर से सवा करोड़ के जेवरात और नकदी लूटे. अपराधियों ने परिवार को बंधक बनाकर डकैती की. पुलिस ने ज…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- पटना में दिनदहाड़े डकैती, सवा करोड़ के जेवरात लूटे गए.
- अपराधियों ने परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की.
- पुलिस डकैतों की पहचान और गिरफ्तारी में जुटी.
पटना. राजधानी पटना में अपराधियों ने दिनदहाड़े डकैती की घटना को अंजाम देकर पुलिस के समक्ष खुली चुनौती पेश कर दी है. मामला पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनुकी मोड़ स्थित नालंदा कॉलोनी का है, जहां दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने एक स्पेयर पार्ट्स के कारोबारी के घर में घुसकर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान हथियारबंद अपराधियों ने परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बनाकर घर में रखे लगभग सवा करोड़ मूल्य के जेवरात और एक लाख 20 हजार नगद लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद सभी डकैत मौके से फरार होने में सफल हो गए. पीड़ित कारोबारी द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की.घटना के बाद डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की.
बताया जाता है कि घटना के वक़्त परिवार के सभी सदस्य घर में ही मौजूद थे, इसी दौरान 5-6 की संख्या में हथियारबंद अपराधी घर में प्रवेश कर गए. देखते ही देखते पिस्तौल का भय दिखाकर परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया. इस दौरान हथियारबंद अपराधियों ने घर में रखे लगभग सवा करोड़ मूल्य के जेवरात और 1 लाख 20 हजार रुपए लूट लिए. घटना के संबंध में पूछे जाने पर पीड़ित कारोबारी संतोष प्रकाश और उनकी पत्नी कुमारी ज्योति ने बताया कि लुटेरे 5 से 6 की संख्या में थे, और सभी हथियार से लैस थे.
उन्होंने बताया कि लुटेरे घर में प्रवेश करते ही परिवार के सभी सदस्यों को पिस्तौल का भय दिखाकर बंधक बना लिया और भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित दंपति की माने तो अपराधी विरोध करने पर जान से मारने की भी धमकी दे रहे थे. पीड़ित दंपति ने पुलिस के आला अधिकारियों से डकैती गए जेवरात और नगद रुपए की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है. पटना सिटी के सहायक पुलिस अधीक्षक अतुलेश झा ने घटना की पुष्टि करते हुए जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है. फिलहाल पुलिस डकैतों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी है.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||