Bihar Politics News: बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार में दलित वोट बैंक को अपने पाले में करने की कवायद तेज हो गई है और सभी राजनीतिक पार्टियां इस होड़ में लग गई हैं.डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती पर भीम संव…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बिहार में दलित वोट बैंक को अपने पाले में करने की कवायद तेज हुई.
- नीतीश कुमार ने दलितों को संबोधित करने के लिए भीम संवाद किया.
- CM नीतीश ने दलितों के विकास के लिए अपने किए कार्यों को बताया.
पटना. बिहार विधानसभा चुनाव इसी साल होने वाला है और तमाम राजनीतिक पार्टियां जातीय समीकरण साधने में लग गई हैं. इसी कड़ी में जेडीयू ने भीम संसद के बहाने बिहार की 20 प्रतिशत के आसपास दलित समाज को नीतीश कुमार सहित जेडीयू के तमाम बड़े नेता ये संदेश देने की कोशिश करते दिखे कि उनकी सरकार ने दलित समाज के विकास और उत्थान के लिए कितना काम किया है.पटना के बापू सभागार में जेडीयू के तरफ़ से बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के जयंती समारोह के मौके पर भीम संवाद का आयोजन किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में पूरे बिहार से दलित समाज के लोग पहुंचे थे. नीतीश कुमार ने संबोधन की शुरुआत की और ये बताते दिखे कि वो बाबा साहब के सच्चे अनुयायी हैं और उनके बताए रास्तों पर चल रहे हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब वो केंद्र में मंत्री थे तब बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी के घर पर कई बार गए थे और उनके परिवार के लोगों से भी मुलाकात की थी.नीतीश कुमार ने बताया कि डॉ अंबेडकर के बताए गए रास्ते पर वह चल रहे हैं. सीएम नीतीश ने कहा कि हमने हर समाज के लिए काम किया चाहे वो दलित हो, अति पिछड़ा हो, पिछड़ा और गरीब सवर्ण समाज हो, सबके लिए काम किया और आगे भी करेंगे. वहीं, इस मौके पर नीतीश कुमार ने आयोजक मंत्री अशोक चौधरी को बधाई देते हुए निर्देश दिया कि जो भी गरीब दलितों के लिए काम कर रहे हैं वह करते रहें.
ललन सिंह ने कहा-नीतीश कुमार ने हर वर्ग को सम्मान दिया
वहीं, इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि बाबा साहब संविधान के निर्माता हैं. जब संविधान लिखा जा रहा था तो बाबा साहब ने सभी प्रावधान को संविधान में डाला. बिहार में नीतीश कुमार ने 2005 में सीएम पद की शपथ ली और उस दिन से बाबा साहब के पदचिन्हों पर चले और समाज का आगे बढ़ाया. नीतीश कुमार ने कहा कि पिछड़े वर्ग और अति पिछड़ों को सम्मान दिया. पंचायती राज में महिलाओं को 50 आरक्षण दिया और आज अनुसूचित जाति की महिलाएं समाज में आगे बढ़ रही हैं तो सिर्फ़ नीतीश कुमार ने आगे बढ़ाने का काम किया है.
पटना के बापू सभागार में भीम संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह.
लालू यादव ने महिलाओं का आरक्षण रोका था-ललन सिंह
वहीं, ललन सिंह ने कहा RJD ने आरक्षण ही खत्म कर दिया है, लालू यादव की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करके महिलाओं का आरक्षण रोक दिया था. वो तो नीतीश कुमार ने कोर्ट से लोगों को हक दिलाया.ललन सिंह ने कहा कि जो लोग बिहार में सत्ता में आने का सपना देख रहे है वो बताएं और साहस है तो बोलें कि लालू यादव ने आरक्षण को खत्म किया था कि नहीं. ललन सिंह ने कहा जो लोग आपका आरक्षण छीन रहे थे, उनसे पूछें कि क्यों उनके माता पिता आरक्षण छीने उनके मंसूबे को किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देना है.
अब बिहार को बैक गियर नहीं, टॉप गियर में ले जाना है-संजय झा
वहीं इस मौके पर जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि दलितों के लिए जितना काम नीतीश कुमार ने किया है, उतना किसी ने नहीं किया. वर्ष 2005 के बाद दलितों के लिए नीतीश कुमार ने कई ऐसे फैसले लिए जिनसे उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आया.आर्थिक सामाजिक तौर पर भी दलित काफी मजबूत हुए.आज केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार है और असली स्वर्णिम काल बिहार का अब आया है.आने वाले 5 सालों में बिहार तेजी के साथ विकास में अग्रसर होगा. डबल इंजन सरकार का फायदा बिहार को मिल रहा है. वर्ष 2025 विधानसभा का चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA लड़ेगा और 2025 फिर से नीतीश. अब बिहार को बैक गियर में नहीं टॉप गियर में लेकर जाना है.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||