Image Slider

Last Updated:

Rampur News: रामपुरी चाकू अब कांच के फ्रेम में सजाकर गिफ्ट के रूप में दिया जा रहा है. इसकी डिमांड विदेशों में भी है. कीमत 850 से 9000 रुपये तक है. यह अब सजावट और यादगार की चीज बन गया है.

X

कांच

कांच के फ्रेम में जड़ा रामपुरी चाकू, अब बन रहा है खास गिफ्ट, विदेशों तक डिमांड

हाइलाइट्स

  • रामपुरी चाकू अब गिफ्ट के रूप में लोकप्रिय है.
  • विदेशों में भी रामपुरी चाकू की डिमांड बढ़ी है.
  • फ्रेम में सजाए गए चाकू की कीमत 850 से 9000 रुपये तक है.

अंजू प्रजापति/रामपुर: कभी जेब में रखकर चला जाता था रामपुरी चाकू. अब वहीं चाकू कांच के फ्रेम में सजाकर लोगों की दीवारों की शोभा बन रहा है. रामपुर की पहचान अब सिर्फ धार में नहीं शिल्प और शान में भी दिख रही है. रामपुर का मशहूर रामपुरी चाकू अब सिर्फ चाकू नहीं रह गया. अब इसे एक खास तोहफे की तरह तैयार किया जा रहा है. कारीगर अब इस चाकू को कांच के फ्रेम में सजाकर ऐसा बना रहे हैं कि लोग इसे गिफ्ट के तौर पर देना पसंद कर रहे हैं. ये चाकू अब घरों की शोभा बढ़ाने वाला आइटम बन गया है. जब कोई बड़ा नेता, मंत्री या विदेशी मेहमान रामपुर आता है, तो उन्हें ये फ्रेम में जड़ा हुआ रामपुरी चाकू तोहफे में दिया जाता है.

रामपुर के शहजाद आलम बताते हैं कि यह चाकू अब गिफ्ट के तौर पर बहुत पसंद किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि इस फ्रेम वाले मॉडल की डिमांड विदेशों में भी है. इंग्लैंड और अमेरिका से भी इसके ऑर्डर आ चुके हैं. एक फ्रेम में 1 से लेकर 10 चाकू तक लगाए जाते हैं. हर चाकू अलग होता है. जैसे गरारी वाला चाकू, हाथ से खुलने वाला चाकू, पीतल वाला चाकू और पुराने ज़माने का पारंपरिक चाकू.
इस फ्रेम की कीमत 850 रुपये से शुरू होकर 9,000 रुपये तक जाती है.  फ्रेम का दाम इस बात पर निर्भर करता है कि उसमें कितने चाकू लगे हैं और कौन-कौन से मॉडल हैं.

रामपुरी चाकू की पहचान और परंपरा को बचाने के लिए ये नया तरीका लोगों को खूब पसंद आ रहा है अब यह न सिर्फ एक पुराना हथियार है बल्कि यादगार और सजावट की चीज भी बन गया है जिसे लोग अपने घरों में सजाते हैं या खास लोगों को गिफ्ट करते हैं

homeuttar-pradesh

इस खास रामपुरी चाकू ने मचाई धूम, गिफ्ट देने वालों की बना पहली पसंद

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||