Image Slider

Last Updated:

ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर के सितारे राम चरण और जूनियर एनटीआर, निर्देशक एसएस राजामौली एक बार साथ आने को तैयार हैं. दिलचस्प ये भी हैं तीनो की तिकड़ी ऑस्कर जीतने वाले संगीतकार एमएम कीरवानी के साथ भी दिखने को तैयार ह…और पढ़ें

नई दिल्लीः आरआरआर स्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर एक बार फिर साथ दिखे. दिलचस्प बात ये है कि साउथ सिनेमा के दोनों सुपरस्टार एसएस राजामौली के साथ एक बार फिर जुड़ने को तैयार हैं. ऐसे में आपको क्या लगता है कि तीनों की तिकड़ी एक बार फिर देश और दुनियाभर में किसी नए फिल्म के जरिए धमाल मचाने वाली है? तीनों के साथ ऑस्कर विनिंग म्यूजिशिन एमएम कीरवानी भी जुड़ने को तैयार हैं. लेकिन अगर आप ये सोच रहे हैं कि ये सभी सेलिब्रिटी अपनी किसी फिल्म प्रोजेक्ट को लेकर आने वाले हैं, तो फिलहाल ऐसा नहीं हैं.

दरअसल, ये सभी कलाकार अगले महीने आरआरआर लाइव में एक स्पेशल प्री-शो क्वेश्चनेयर सेशनके लिए दूरदर्शी निर्देशक एसएस राजामौली के साथ एक बार फिर जुड़ने के लिए तैयार हैं. आपको बता दें कि यह विशेष कार्यक्रम लंदन के प्रतिष्ठित रॉयल अल्बर्ट हॉल में होगा, जो प्रशंसकों को वैश्विक ब्लॉकबस्टर के पीछे रचनात्मक शक्तियों के साथ जुड़ने का एक दुर्लभ अवसर प्रदान करेगा. प्रश्नोत्तर फिल्म के स्कोर के लाइव प्रदर्शन से पहले होगा, जो एक शानदार सेटिंग में आरआरआर के जादू को जीवंत करेगा.

इस इवेंट के दौरान दर्शक पर्दे के पीछे की अंतर्दृष्टि (behind-the-scenes insights), सेट से किस्से और फिल्म के ग्लोबल इफेक्ट पर रिफलेक्शन की उम्मीद कर सकते हैं. यह लाइव सेशन सिनेमा के प्रति उत्साही और भारतीय फिल्म के फॉलोअर्स के लिए एक ट्रीट जैसा है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि आरआरआर पहली भारतीय फिल्म थी जिसके ‘नाटू नाटू’ ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया था.

एसएस राजामौली ने एक्शन से भरपूर पीरियड फिल्म ‘आरआरआर’ का डायरेक्शन किया था. यह साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी. आईएमडीबी के मुताबिक, राम चरण की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1230 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इतना ही नहीं, इस फिल्म का डंका ऑस्कर सेरेमनी में भी बजा था.

homeentertainment

राजामौली के साथ आने को तैयार RRR की जोड़ी राम चरण- जूनियर एनटीआर

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||