CM Yogi News: संसद में पास वक्फ संशोधन विधेयक पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अब वक्फ बोर्ड के नाम पर कोई जमीन कब्ज़ा नहीं कर पाएगा.
हाइलाइट्स
- वक्फ संशोधन विधेयक संसद में पास हुआ.
- सीएम योगी ने कहा कि अब जमीन पर कब्जा नहीं होगा.
महाराजगंज: वक्फ संशोधन विधेयक आखिरकार जोरदार हंगामे के बाद संसद के दोनों सदनों यानी लोकसभा और राज्यसभा से बहुमत के साथ पास हो गया है. अब यह राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद कानून बन जाएगा. हालांकि, तमाम राजनीतिक दल जोरशोर से इसका विरोध कर रहे हैं. सियासी पारे के बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मैदान आ गए हैं. उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर कहा कि वक्फ बोर्ड के नाम पर अब कोई डकैती नहीं डाल सकेगा. इस संपत्ति का उपयोग विद्यालय व मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए होगा.
अब कोई भी जमीन नहीं लूट सकेगा
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे. यहां के रतनपुर में 654 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने संसद में पास हुए वक्फ संशोधन विधेयक पर कहा कि अब वक्फ बोर्ड के नाम पर कोई भी जमीन नहीं लूट सकेगा. वक्फ बोर्ड के नाम पर वर्षों से लूट चल रही थी, अब इस लूट पर पूरी तरह विराम लग जाएगा. सार्वजनिक संपत्ति और राजस्व भूमि का इस्तेमाल अब स्कूल, कॉलेज, अस्पताल या गरीबों के लिए आवास बनाने में किया जाएगा.
पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह…
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देता हूं, क्योंकि उत्तर प्रदेश में भी वक्फ बोर्ड के नाम पर लाखों एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया था. यह कुछ लोगों के लिए लूट का जरिया बन गया था. अब इस लूट पर लगाम लगेगी.’
उन्होंने यह भी कहा कि वक्फ के नाम पर किसी तरह की कोई मनमानी नहीं चलने दी जाएगी. अब तक वक्फ से समाज का कोई भला नहीं हुआ, लेकिन अब सरकार इस दिशा में ठोस कार्रवाई करेगी.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||