Image Slider

उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। मोहन नगर स्थित मॉडर्न कॉलेज में शनिवार से दो दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह ‘नव उत्कर्ष 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। कॉलेज की सांस्कृतिक साहित्यिक समिति के तत्वावधान में 12 एवं 13 अप्रैल को आयोजित इस समारोह की शुरुआत कॉलेज प्रांगण में बड़े ही हर्षोल्लास एवं सांस्कृतिक उत्साह के साथ की गई। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. निशा सिंह के मार्गदर्शन में कला, संस्कृति, एवं खेल से जुड़ी विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों के 850 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है।

शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि प्रो. अखिलेश मिश्रा (प्राचार्य, शंभू दयाल महाविद्यालय), कॉलेज के सचिव विनीत गोयल, तथा प्राचार्या डॉ. निशा सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। अपने स्वागत भाषण में डॉ. निशा सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि इस वर्ष के वार्षिकोत्सव की थीम भारत की विरासत की कलात्मक अभिव्यक्तियां रखी गई है। यह थीम भारत की सांस्कृतिक विविधता और गौरवशाली इतिहास को रेखांकित करती है तथा विद्यार्थियों को अपनी जड़ों से जोड़ती है।

मुख्य अतिथि प्रो. अखिलेश मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन केवल विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को मंच ही नहीं देते, बल्कि समाज के विकास में भी सहायक होते हैं। जब छात्र किताबों से परे व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त करते हैं, तभी वे जीवन के वास्तविक अर्थ को समझते हैं। नई शिक्षा नीति भी इसी दिशा में कदम है, जो रचनात्मक सोच, तार्किक निर्णय और नवाचार को बढ़ावा देती है। कॉलेज सचिव विनीत गोयल ने कहा कि हमारा प्रयास सदैव यह रहा है कि विद्यार्थियों को उनकी रूचियों के अनुसार मंच प्रदान किया जाए।

‘नव उत्कर्ष 2025Ó न केवल एक आयोजन है, बल्कि यह विद्यार्थियों के आत्मविकास, टीमवर्क और नेतृत्व क्षमता को उभारने का एक सशक्त माध्यम भी है। हमें गर्व है कि हमारा संस्थान इस दिशा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। पहले दिन की प्रमुख प्रतियोगिताओं में एकल गायन, रंगोली, शतरंज, ट्रेजर हंट, बिजनेस प्लान, कैरम, मेहंदी, फेस पेंटिंग, एकल नृत्य एवं फोटोग्राफी शामिल रहीं। सभी प्रतियोगिताएं अत्यंत जोश और उत्साह के साथ संपन्न हुईं, जिनके परिणाम निर्णायक मंडल द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार घोषित किए गए। विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि, सचिव और प्राचार्या द्वारा नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस भव्य आयोजन की संयोजिका शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. निशी त्यागी रहीं, जबकि समापन पर विधि विभागाध्यक्ष श्री अंकुर गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं प्रवक्ता गण भी उपस्थित रहे।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||