छत पर रखी पानी की टंकी में शैवाल व हरी काई न लगे इसके लिए आप पानी की टंकी में जामुन की लकड़ी का एक छोटा सा टुकड़ा डाल दें. इससे पानी साफ व स्वच्छ होने के साथ ही टंकी भी बिल्कुल साफ सुथरा बनी रहेगी.
पानी टंकी की सफाई
- पानी की टंकी में जामुन की लकड़ी डालने से शैवाल और काई नहीं लगती.
- जामुन की लकड़ी पानी को साफ और स्वच्छ बनाए रखती है.
- जामुन की लकड़ी से पानी में अतिरिक्त मिनरल्स मिलते हैं.
रायबरेली: हमारे आसपास कई तरह के औषधीय पौधे पाए जाते हैं जिनका अपना अलग महत्व होता है. इन्हीं पौधों में से एक है जामुन का पौधा, जो हमारी सेहत के लिए तो फायदेमंद होता है. साथ ही यह कई घरेलू उपयोग में भी काम में आता है. तो आईए जानते हैं कि जामुन के उन फायदों के बारे में जो हमें नहीं हैं मालूम.
औषधीय गुणों से भरपूर होता है जामुन
रायबरेली जिले के अखिल आयुर्वेद केंद्र के संचालक अखिलेश कुमार (बीएएमएस लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ) लोकल 18 से बात करते हुए बताते हैं कि जामुन का फल ,पत्तियां , छाल तो हमारे लिए फायदेमंद होती ही है. साथ ही इसकी लकड़ी में भी कई गुण पाए जाते हैं. इसी वजह से यह हमारे लिए बेहद उपयोगी होती है. जामुन की लकड़ी को पानी की टंकी में डाल देने से उसमें शैवाल व हरि काई नहीं लगती है. इसी कारण पुरातन काल में लोग इसकी लकड़ी का उपयोग नाव बनाने में करते थे. साथ ही जब गांव में हुए कुंए खोदे जाते थे, तो उसकी तलहटी में जामुन की लकड़ी को डाला जाता था, जिसे “जमोट” कहा जाता था. इस कुएं में डालने का उद्देश्य यही होता था कि कुएं में शैवाल व काई ना जमने पाए. साथ ही कुएं का पानी स्वच्छ और ताजा बना रहे.
शरीर के लिए है बेहद फायदेमंद: अखिलेश कुमार बताते हैं कि जामुन हमारी सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है, क्योंकि इसमें विटामिन सी, आयरन व इंसुलिन भरपूर मात्रा में पाया जाता है. जो हमारे शरीर की हीमोग्लोबिन की मात्रा को बढ़ाने के साथ ही डायबिटीज की बीमारी से भी बचाव करने में कारगर होता है. साथ ही इसकी पत्तियों में एंटी डायबिटिक गुण पाए जाते हैं जो रक्त शुगर को नियंत्रित करने में कारगर होते हैं.
पानी की टंकी में डाल दें एक टुकड़ा: छत पर रखी पानी की टंकी में शैवाल व हरी काई न लगे इसके लिए आप पानी की टंकी में जामुन की लकड़ी का एक छोटा सा टुकड़ा डाल दें. जिससे पानी साफ व स्वच्छ होने के साथ ही टंकी भी बिल्कुल साफ सुथरा बनी रहेगी. इसी के साथ ही आपको टंकी की सफाई के लिए भी ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा. इसके अलावा, जामुन की लकड़ी का छोटा सा गुटका पानी की टंकी में डालने पर पानी में एक्स्ट्रा मिनरल्स भी मिलेंगे, जिससे उसका टीडीएस भी संतुलित रहेगा.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||