Image Slider

Last Updated:

Sunny Deol Film Jaat: सनी देओल की नई फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हुई. इसमें उन्होंने बलबीर सिंह का किरदार निभाया है. हाल ही में सनी देओल ने कहा कि फैंस को फिल्मों में उनका गुस्सा पसंद आता है जब उनका रोमांस क…और पढ़ें

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही सनी देओल की फिल्म जाट.

हाइलाइट्स

  • सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हुई.
  • ‘जाट’ ने बॉक्स ऑफिस पर 26.50 करोड़ की कमाई की.
  • सनी देओल को गुस्से वाले किरदार निभाना पसंद है.

नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार सनी देओल की नई फिल्म ‘जाट’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. क्रिटिक्स से फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिले हैं और बॉक्स ऑफिस पर भी बंपर कमाई हो रही है. हाल ही में सनी देओल ने बताया कि उन्हें ऐसे किरदार निभाना पसंद है, जिनमें उनके किरदार का गुस्सा दिखे और वह इसे असली और स्वाभाविक बनाने की कोशिश करते हैं.

Bollywood Life को दिए इंटरव्यू में सनी देओल कहा कि उन्हें गुस्सा तभी आता है, जब कुछ वास्तव में उन्हें कोई चीज परेशान करती है. उन्होंने बताया कि उनके फिल्मी किरदार भी कठिन परिस्थितियों से गुजरते हैं और मुकाबला करते हैं. सनी ने कहा, ‘हर चीज एक भावना होती है. निश्चित रूप से गुस्सा आता है, क्योंकि जब कुछ चीजें तंग करती हैं, तब गुस्सा आता है. फिल्म में भी जब किरदार निभा रहा होता हूं और वे कठिनाइयों का सामना करते हैं, तो वह किरदार खड़ा हो जाता है और लड़ता है. ज्यादातर लोगों को वही याद रहता है, जब मैं किसी से रोमांस कर रहा होता हूं, तो वह याद नहीं है.’

किरदार को असली महसूस करना जरूरी
सनी देओल ने कहा कि एक एक्टर के तौर पर उनका काम अपने किरदारों को असली महसूस कराना है. वह हर सीन में ईमानदारी से काम करने की कोशिश करते हैं और उसमें पूरी तरह से डूब जाते हैं. उन्होंने कहा, ‘हम एक्टर्स हैं और हमें जो भी किरदार निभाना है, उसे विश्वसनीय बनाना है और मैं इसे पूरी ईमानदारी से करता हूं. बाकी मुझे नहीं पता क्या होता है. मैं बस उस पल में उस सीन में खुद को डुबो देता हूं. फिर मैं उसे महसूस करना चाहता हूं और चाहता हूं कि वह हो और जब वह होता है, तो हमें खुशी और संतुष्टि मिलती है.’

10 करोड़ बजट और कमाई अंधाधुंध, BLOCKBUSTER फिल्म ने अब OTT पर मारी दहाड़, इंडिया में नंबर 1 पर कर रही ट्रेंड

पता रहता है सही और गलत करना
उन्होंने आगे कहा, ‘जैसे कोई चीज फील होती है, तो मजा आता है. खुद को पता होता है कि कब गलत कर रहा हूं, कब सही कर रहा हूं. लेकिन जब कहते हैं कि जैसे आपने जो किया, उसे फिर से करो तो वो नहीं होता है. वो बस हो जाता है, लेकिन अगर उसे पकड़कर करो तो आर्टिफिशियल सा लगता है. यही मैं अपने किरदारों में करता हूं.’

जाट ने बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई
बताते चलें कि सनी देओल की ‘जाट’ में रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह ने भी काम किया है. मूवी का डायरेक्शन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जाट’ ने पहले दिन 9.5 करोड़, दूसरे दिन 7 करोड़ और तीसरे दिन यानी शनिवार को 10.00 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. तीन दिनों फिल्म की कमाई 26.50 करोड़ रुपये हो चुकी है.

homeentertainment

‘जब मैं रोमांस…’, सनी देओल की फिल्मों में ऑडियंस क्या करती है पसंद?

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||