अमिताभ बच्चन ने एक बार इस सवाल का जवाब दिया था कि अगर वह एक्टर ना होते तो क्या करते? बिग बी ने कुछ ऐसा जवाब दिया कि आप भी सुनकर सरप्राइज हो जाएंगे. चलिए अब हम आपको बिग बी की सादगी और ईमानदारी के बारे में विस्तार से बताते हैं.
प्रकाश मेहरा के साथ अमिताभ ने कई हिट फिल्में दी हैं. फोटो साभार- रेडिट
देखें कई उतार-चढ़ाव
अमिताभ बच्चन भारतीय सिनेमा के उन सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक है, जिनके सामने शायद ही कोई अभिनेता टिकता होगा. हालांकि, इस सुपरस्टार का जीवन हमेशा से सामान्य नहीं रहा. अपने शुरुआती दौर से लेकर मेगास्टार बनने तक उन्होंने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. फिल्म की शूटिंग के दौरान ही जानलेवा दुर्घटना से लेकर बड़ा वित्तीय संकट भी झेला है. हालांकि, इसके बावजूद बिग बी ने कभी जीवन से हार नहीं मानी और आगे बढ़ते गए.
1991 के फिल्मफेयर अवार्ड का है किस्सा
1991 के फिल्मफेयर अवार्ड के दौरान होस्ट शेखर कपूर और नीलम वहां मौजूद तमाम अभिनेताओं से सवाल पूछ रहे थे. अनुपम खेर, अमरीश पुरी, सनी देओल, भाग्यश्री, जितेंद्र, फिल्म निर्देशक सुभाष गई, राजेश रोशन, राजकुमार संतोषी और इंद्र कुमार ने अपने-अपने अंदाज में ईमानदारी से जवाब दिए. लेकिन अमिताभ बच्चन का जवाब कुछ ऐसा था, जिसे सुनकर सभी चौंक गए.
1982 में फिल्म ‘कुली’ के दौरान उन्हें गंभीर चोट आई थी. उनकी जान पर बन आई थी, लेकिन देशभर की दुआओं से वे बच गए. फोटो साभार- रेडिट
जब अमिताभ से पूछा सवाल, अगर एक्टर नहीं होते तो क्या करते?
शेखर कपूर और नीलम ने अमिताभ बच्चन से पूछा कि अगर वह अभिनेता नहीं होते तो क्या करते. अमिताभ बच्चन ने जवाब देने में एक सेकंड भी नहीं सोचा और तपाक से बोले, ‘इलाहाबाद में दूध बेच रहा होता’. यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग खिलखिला कर हंस पड़े. हालांकि, कुछ लोग इस बात को सुनकर चौंक भी गए थे.
अमिताभ बच्चन हैं ‘छोरा गंगा किनारे वाला’
में 7 हिंदुस्तानी मूवी से अपने करियर की शुरुआत की थी. यह फिल्म पूरी तरह फ्लॉप रही और अगले 3 साल तक अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में पहचान बनाने के लिए अपनी चप्पल एक घिसते रहे. उनका करियर हमेशा संघर्ष भरा रहा और एक के बाद एक कई फिल्में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुईं. इनमें संजोग, बंसी बिरजू, एक नजर, प्यार की कहानी और गहरी चाल ऐसी फिल्में हैं, जिनका शायद ही अपने नाम भी सुना होगा. लेकिन अमिताभ बच्चन के करियर में एक बड़ा ब्रेकथ्रू तब आया जब उन्होंने फिल्म जंजीर में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई. फिल्म जंजीर सुपर डुपर हिट साबित हुई और यही से अमिताभ बच्चन को एंग्री यंग मैन का टाइटल मिला.
कौन बनेगा करोड़पति से उन्होंने साल 2000 में जबरदस्त वापसी की और फिर कभी पीछे नहीं देखा. फोटो साभार- रेडिट
दीं कई सुपर डुपर हिट फिल्में
अमिताभ बच्चन ने जंजीर के बाद एक के बाद एक कई सुपर डुपर हिट फिल्में दीं, जो आज भी लोगों के दिलों में बसती हैं. इन फिल्मों में दीवार, कभी-कभी, शोले, अमर अकबर एंथोनी, हेरा फेरी, त्रिशूल, कसमे वादे, दोस्ताना, नसीब, सुहाग, मुकद्दर का सिकंदर, अंधा कानून, कुली और शराबी आदि शामिल हैं.
जब दिवालिया घोषित हो गए अमिताभ बच्चन
एक समय ऐसा आया जब अमिताभ बच्चन ने अपने फ़िल्मी करियर को नया मुकाम देने की कोशिश की और उन्होंने प्रोडक्शन करने का निर्णय लिया. हालांकि, यह दौर उनके जीवन का सबसे बड़ा समय साबित हुआ. जब उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हुईं और उन्हें दिवालिया भी घोषित होना पड़ा. हालांकि बिग बी इस फिर से शून्य से अपना सफर शुरू किया और सुपर डुपर हिट फिल्में देकर अपनी नई पहचान कायम की. अमिताभ बच्चन हाल ही में कल की 2898 एडी में देखे गए जो फिल्म एक बार फिर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और 1000 करोड रुपए से अधिक की कमाई करने वाली फिल्मों के क्लब में शामिल हुई .
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||