Image Slider

Last Updated:

Guava Farming Tips : अमरूद के पेड़ों पर अप्रैल में इल्ली हमला करती है, जिससे पत्तियां और फूल नष्ट हो जाते हैं. रोकथाम के लिए 1 लीटर पानी में 2ml प्रोफेनोफोस और 0.5 ग्राम एमामेक्टिन बेंजोएट मिलाकर छिड़काव करें.

X

इल्ली 

इल्ली 

हाइलाइट्स

  • अप्रैल में अमरूद के पेड़ों पर इल्ली हमला करती है.
  • 1 लीटर पानी में 2ml प्रोफेनोफोस मिलाकर छिड़काव करें.
  • इमीडाक्लोप्रिड का छिड़काव भी इल्ली रोकने में मददगार.

शाहजहांपुर : पिंक ताइवान की खेती करने वाले किसानों के लिए यह समय बेहद ही अहम है. अमरूद के पेड़ों में इन दिनों फूल आ रहे हैं और इन दिनों तेजी के साथ गर्मी भी बढ़ रही है. एक्सपर्ट का कहना है कि अमरूद के पेड़ों की समय बेहतर देखभाल करें ताकि पेड़ों में आया वह फूल फल में तब्दील हो सके. जिससे किसान अच्छी आमदनी ले सकें.

उद्यान वैज्ञानिक राहुल वर्मा ने बताया कि अप्रैल के महीने में पिंक ताइवान अमरूद के बागों में फल आ चुके हैं. अब फूलों से फल बनाने की प्रक्रिया होगी. इन दोनों अमरूद के पेड़ों पर इल्ली हमला कर देती हैं जो कि पत्तियों और फल को निशाना बनाते हुए उनको नुकसान पहुंचाती है. ऐसे में जरूरी है कि किसान समय पर इल्ली की रोकथाम कर लें ताकि किसानों को अच्छा उत्पादन मिल सके. साथ ही फल को गिरने से बचाने के लिए भी पोषक तत्वों की पूर्ति करें.

कैसे करें इल्ली की रोकथाम?
इल्ली की रोकथाम के लिए किसान 2ml प्रोफेनोफोस (profenofos) और 0.5 ग्राम एमामेक्टिन बेंजोएट (Emamectin) पाउडर को लेकर प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव कर दें. इसके अलावा किसान इमीडाक्लोप्रिड (Imidacloprid) का भी छिड़काव कर इल्ली की रोकथाम कर सकते हैं. किसान ध्यान रखें कि प्रोफेनोफोस के साथ सायपरमेथ्रिन (Cypermethrin) का कंबीनेशन भी आता है जिसका इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना है. ऐसा करने से फल गिर जाएगा.

homeagriculture

1 लीटर पानी में डालें 2 बूंद ये दवा…अमरूद के बाग से छूमंतर हो जाएंगे इल्ली

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||