कामिंदु मेंडिस और निशनी श्रीलंका में ही हापुताले नाम की जगह पर हनीमून मनाने जाना था . उन्होंने विदेश का ट्रिप इसलिए प्लान नहीं किया क्योंकि कामिंदु मेंडिस को IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू करना था. हन…और पढ़ें
- कामिंदु मेंडिस ने IPL के लिए हनीमून टाला.
- मेंडिस ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए IPL में डेब्यू किया.
- मेंडिस ने डेब्यू मैच में 27 रन बनाए और एक विकेट लिया.
नई दिल्ली. प्यार के लिए लोगों के घर बार रिश्ते नाते सब छोड़ देते है ये कहानी आपने पहले भी कई बार सुनी होगी, पर कोई क्रिकेट से प्यार करता है इसलिए वो अपना हनीमून छोड़ दे ये कहानी आपने पहली बार सुनी होगी. ये काम कर दिखाया श्रीलंका के युवा आलराउंडर कमेंदु मेंडिस ने.
सीजन 18 में कामिंदु मेंडिस ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए अपना IPL डेब्यू किया. श्रीलंका का यह प्रतिभाशाली गेंदबाज दोनों हाथों से बॉलिंग करता है, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया. उनके बैट से 27 रनों की पारी निकली और उन्होंने अपने डेब्यू मैच में एक विकेट भी लिया. मगर मेंडिस एक अन्य कारण से भी चर्चा में आ गए हैं क्योंकि अपने IPL डेब्यू की वजह से उन्होंने अपने हनीमून तक का बलिदान कर कर दिया.
जिससे किया प्यार उससे हुई थी शादी
2024 में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचने वाले मेंडिस ने कुछ दिन पहले ही मार्च 2025 में कामिंदु मेंडिस ने अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड निशनी से शादी रचाई है. दोनों का रिश्ता लंबे समय से चर्चा में रहा है और उन्होंने पिछले साल अप्रैल में सगाई कर ली थी. जब शादी हुई तब मेंडिस ने एक कार्ड पर खूबसूरत संदेश लिख कर बताया था कि वो अपनी सोलमेट से शादी कर रहे हैं और निशनी से बहुत प्यार करते हैं. खैर शादी के कुछ समय बाद अब विख्यात वेडिंग प्लानर पथुम गुनावर्दना ने मेंडिस के हनीमून के कैंसिल होने की जानकारी दी है. क्योंकि उनका चयन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में हो गया था.
IPL के लिए हनीमून की कुर्बानी
सूत्रों से पता चलाकि कामिंदु मेंडिस और निशनी श्रीलंका में ही हापुताले नाम की जगह पर हनीमून मनाने गए थे. उन्होंने विदेश का ट्रिप इसलिए प्लान नहीं किया क्योंकि कामिंदु मेंडिस को IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू करना था. हनीमून के बजाय IPL को तवज्जो देना दिखाता है कि इस श्रीलंकाई खिलाड़ी को क्रिकेट से कितना प्यार है. कामिंदु मेंडिस ने अपने IPL डेब्यू मैच में 27 रन बनाए, एक ओवर में सिर्फ 4 रन देकर एक विकेट भी लिया. वो दोनों हाथों से बॉलिंग के कारण चर्चा में भी बने रहे. मगर सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों की हार से नहीं बचा पाए. बता दें कि यह इंडियन प्रीमियर लीग में हैदराबाद की सबसे बड़ी हार है. कमेंदु की टीम हैदराबाद मैच तो हार गई पर मेंडिस सबका दिल जीतने में जरूर कामयाब हो गए.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||