Image Slider

Last Updated:

PM Modi-Yunus Meet: शेख हसीना सरकार की तख्‍तापलट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्‍लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्‍मद यूनुस से पहली बार मुलाकात की है. पीएम मोदी ने कई मुद्दों को यूनुस के सामने उठा…और पढ़ें

PM मोदी की मोहम्‍मद यूनुस से सीधी बात, हिन्‍दुओं की सुरक्षा पर दो टूकप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्‍लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्‍मद यूनुस से मुलाकात की है. (फोटो: पीटीआई)

हाइलाइट्स

  • BIMSTEC शिखर सम्‍मेलन के मौके पर पीएम मोदी की यूनुस से मुलाकात
  • हिन्‍दुओं की सुरक्षा पर पीएम मोदी ने मोहम्‍मद यूनुस को कही दो टूक बात
  • क्रॉस बॉर्डर मसले को भी उठाया गया, भड़काऊ बयान से बचने की नसीहत

नई दिल्‍ली. BIMSTEC शिखर सम्‍मेलन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्‍लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्‍मद यूनुस के बीच अहम मुलाकात हुई. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की चिंताओं से उन्‍हें अवगत कराया. खासकर हिन्‍दुओं की सुरक्षा का मुद्दा प्रमुखता से उठा. पीएम मोदी ने इसके साथ ही मोहम्‍मद यूनुस को माहौल खराब करने वाले बयानों या फिर उस तरह के कैंपेन से बचने की नसीहत दी है. इंटरनेशनल बॉर्डर पर अवैध गतिविधियों का मुद्दा भी उठा है. बॉर्डर पर सुरक्षा और सख्‍त करने की बात कही गई है, ताकि सीमापार से घुसपैठ समेत अन्‍य तरह की गत‍िविधियों पर प्रभावी तरीके से रोक लगाई जा सके. बता दें कि पड़ोसी देश में तख्‍तापलट के बाद से ही संबंधों में तल्‍खी आ गई है.

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बिम्‍सटेक शिखर सम्‍मलेन के मौके पर पीएम मोदी और मोहम्‍मद यूनुस की अहम मुलाकात के बारे में जानकारी दी है. विदेश सचिव ने कहा कि पीएम मोदी और मोहम्‍मद यूनुस के बीच बैठक और बातचीत हुई है. मिसरी ने बताया कि इस अहम बैठक में पीएम मोदी ने बांग्‍लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्‍मद यूनुस के सामने अल्‍पसंख्‍यक हिन्‍दू समुदाय की सुरक्षा का मुद्दा उठाया. पीएम मोदी ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों और हिंदुओं की सेफ्टी की भारत की गंभीर चिंताओं से यूनुस को अवग कराया. विक्रम मिसरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्मीद जताई कि बांग्लादेश सरकार हिन्‍दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी और अल्पसंख्यकों के खिलाफ प्रताड़ना के केस की बांग्लादेश जांच कराएगा.

माहौल खराब करने से बचने की नसीहत
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पीएम मोदी और मोहम्‍मद यूनुस के बीच हुई बातचीत का विस्‍तार में ब्‍योरा दिया है. पीएम मोदी ने बांग्लादेश से भारत के प्रति सकारात्मक और संरचनात्मक संबंध की इच्छा जताई है. साथ ही उन्‍होंने माहौल खराब करने वाले किसी भी तरह के बयान और अभियान से बचने की भी नसीहत दी है. बता दें कि प्रधानमंत्री शेख हसीना की तख्‍तापलट के बाद से बांग्‍लादेश में अल्‍पसंख्‍यक समुदाय खासकर हिन्‍दुओं के खिलाफ जमकर अत्‍याचार और हिंसा हुई. उनकी संपत्तियों को लूटा गया और महिलाओं के खिलाफ भी अत्‍याचार किया गया. भारत इसको लेकर लगातार चिंताएं जताता रहा है.

homenation

PM मोदी की मोहम्‍मद यूनुस से सीधी बात, हिन्‍दुओं की सुरक्षा पर दो टूक

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||