Image Slider

Last Updated:

Monalisa Director Sanoj Mishra Case: महाकुंभ फेम मोनालिसा को फिल्मों में रोल देकर सुर्खियों में आए निर्देशक सनोज मिश्रा विवादों से घिरे हुए हैं. उन पर एक लड़की ने कुछ दिनों पहले रेप का आरोप लगाया था, लेकिन अब उ…और पढ़ें

महिला के साथ डायरेक्टर सनोज मिश्रा का रिश्ता रहा है.

हाइलाइट्स

  • सनोज मिश्रा पर लगे रेप के आरोप झूठे बताए गए.
  • पीड़िता ने वसीम रिज्वी नाम के शख्स पर भड़काने का आरोप लगाया.
  • पीड़िता ने सनोज मिश्रा की बेल की अपील की थी.

नई दिल्ली: रेप के आरोप में डायरेक्टर सनोज मिश्रा दिल्ली की जेल में बंद हैं. वे बीते दिनों महाकुंभ से चर्चा में आई मोनालिसा को फिल्म में रोल देकर लाइमलाइट में आए थे. अब वे एक महिला के रेप के आरोप के चलते कुछ दिनों से हवालात में हैं. हालांकि, वे पहली बार विवादों से नहीं घिरे हैं. वे फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ की रिलीज से पहले गायब हो गए थे. तब उनके करीबियों ने उनके किडनैप होने की आशंका जताई थी.

डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर पीड़ित महिला ने निजी तस्वीरें वायरल करने और जबरन एबॉर्शन कराने का आरोप लगाया था. ‘पत्रिका’ ने पुलिस के हवाले से बताया कि सनोज मिश्रा को गंभीर आरोपों के चलते गिरफ्तार किया गया था. अब पीड़िता का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने हैरान करने वाले दावे किए हैं. केस में नया मोड़ आ गया है.

वीडियो में पीड़ित दावा कर रही है कि वो सनोज मिश्रा को करीब 5 सालों से जानती हैं. उन्होंने वसीम रिज्वी नाम के शख्स की बातों में आकर डायरेक्टर के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. अब पीड़ित महिला ने सनोज मिश्रा पर लगाए रेप केस को झूठा बताया है. महिला ने वसीम रिज्वी पर सनोज के खिलाफ उन्हें भड़काने और केस दर्ज करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया.

पीड़िता ने बहकाने का लगाया आरोप
महिला ने वीडियो में दावा किया कि उनका कभी रेप नहीं हुआ है. वे कुछ लोगों के बहकावे और दबाव में आ गई थीं जो उनसे कह रहे थे कि सनोज ने उन्हें छोड़ दिया है और मोनालिसा के साथ घूम-फिर रहे हैं. पीड़ित महिला ने आगे बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें फीमेल एडवोकेट मुहैया करवाई. मैंने जो नहीं कहा, उसने वह लिखा. पीड़िता ने आगे कहा कि वो एफआईआर दर्ज करने की बात कह रही थीं, लेकिन सनोज मिश्रा पर रेप का कभी आरोप नहीं लगाया, फिर भी 376 और 554 धाराएं एफआईआर में जुड़वा दीं. महिला ने जब आपत्ति जताई, तो लोगों ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा, सिर्फ तुम्हारा केस स्ट्रॉन्ग हो जाएगा. महिला ने कहा कि जब मैंने केस वापस लेने की बात कही, तो वे लोग मुझे धमकाने लगे.

महिला ने जब की सनोज मिश्रा की बेल की अपील
महिला ने कहा कि सनोज और उनके बीच गलतफहमियां हुईं, जिसका लोगों ने फायदा उठाया. वे अपनी मर्जी से डायरेक्टर सनोज के साथ बीते 5 सालों से रह रही थीं. उन्होंने हाईकोर्ट में एफिडेविट दायर की, ताकि सनोज को बेल मिल जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. महिला की बातों से लगता है कि सनोज मिश्रा निर्दोष हैं, उन पर लगाए रेप के आरोप झूठें हैं. (नोट: न्यूज18 हिंदी वीडियो की पुष्टि नहीं करता.)

homeentertainment

सनोज मिश्रा पर रेप के आरोप के बाद पीड़िता का बड़ा दावा, केस में आया नया मोड़

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||