ये कहानी सिर्फ खूबसूरती और सफलता की नहीं, बल्कि स्ट्रगल और दर्द की भी है. जिस लड़की को बचपन में बदसूरत कहा गया, वही आगे चलकर मिस इंडिया बनी और बॉलीवुड की सबसे शानदार एक्ट्रेसेस में से एक बन गई. लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में कई दुखद घटनाएं भी हुईं, जिनमें से एक थी उनके पति की रहस्यमयी मौत.
बचपन में मिला ताना, फिर बनीं पहली मिस इंडिया
हम बात कर रहे हैं नूतन समर्थ बहल की, जो हिंदी सिनेमा की सबसे टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक थीं. नूतन बचपन में बहुत दुबली-पतली थीं, इसलिए एक रिश्तेदार ने उन्हें ‘बदसूरत’ कह दिया था. ये सुनकर नूतन को बहुत दुख हुआ, लेकिन उन्होंने खुद को साबित करने का फैसला किया.
1951 में, जब पहली बार मिस इंडिया प्रतियोगिता हुई, तब 16 साल की नूतन ने ये खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू किया और अपनी खूबसूरती, मुस्कान और दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया.
बॉलीवुड में नूतन की कामयाबी
नूतन ने चार दशकों तक बॉलीवुड में राज किया और 80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उन्होंने 5 बार फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड जीता और अपने दौर की सबसे सफल एक्ट्रेसेस में से एक बनीं. उनकी शानदार फिल्मों में ‘बंदिनी’, ‘सुजाता’, ‘मिलन’, ‘मैं तुलसी तेरे आंगन की’ जैसी फिल्में शामिल हैं. उन्हें भारत सरकार ने पद्मश्री सम्मान से भी नवाजा. नूतन बॉलीवुड की पहली एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने स्विमसूट पहना – फिल्म ‘दिल्ली का ठग’ में उनका ये लुक काफी चर्चा में रहा.
जब नूतन ने अपनी ही मां के खिलाफ केस किया!
नूतन की पर्सनल लाइफ भी काफी स्ट्रगलों से भरी थी. उन्होंने अपनी मां शोभना समर्थ के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज कराया था. दरअसल, नूतन की मां उनके पैसों का सही इस्तेमाल नहीं कर रही थीं. एक इंटरव्यू में नूतन ने कहा था – “मुझे पता था कि लोग सवाल उठाएंगे कि एक बेटी अपनी मां को कोर्ट में कैसे ले जा सकती है? लेकिन मेरे पास और कोई रास्ता नहीं था.”
शम्मी कपूर और राजेंद्र कुमार करना चाहते थे शादी
नूतन की खूबसूरती पर शम्मी कपूर और राजेंद्र कुमार दोनों मोहित थे. राजेंद्र कुमार ने तो नूतन की मां से शादी की बात भी की, लेकिन उनकी मां ने मना कर दिया. इसके बाद 1959 में नूतन ने भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट कमांडर रजनीश बहल से शादी कर ली. उनका एक बेटा हुआ, मोहनीश बहल, जो बाद में एक्टर बने.
1990 में नूतन को ब्रेस्ट कैंसर हो गया. वे इस बीमारी से उबर नहीं पाईं और 54 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. नूतन सिर्फ एक्ट्रेस नहीं, बल्कि एक मिसाल थीं. उन्होंने अपनी खूबसूरती, टैलेंट और हिम्मत से खुद को साबित किया, लेकिन उनकी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव भी आए.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||