उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने अनाधिकृत कॉलोनियों और अवैध निर्माणों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देश पर प्रवर्तन टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बसंतपुर-सैंथली गांव के पास लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। जीडीए की इस कार्रवाई के दौरान पुलिस बल की भारी तैनाती की गई थी, जिससे कॉलोनाइजरों और स्थानीय लोगों के विरोध के बावजूद ध्वस्तीकरण कार्य पूरा किया जा सका।
जीडीए प्रवर्तन जोन-2 के प्रवर्तन प्रभारी के नेतृत्व में सहायक अभियंता पीयूष सिंह, अवर अभियंता, जीडीए पुलिस और मुरादनगर थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से इस ध्वस्तीकरण अभियान को अंजाम दिया। टीम ने बसंतपुर-सैंथली गांव के पास राजेंद्र नामक व्यक्ति द्वारा विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनी में बुलडोजर चलाकर भूखंडों की बाउंड्रीवाल, आंतरिक सड़कें, बिजली के पोल और अन्य निर्माणों को तोड़ दिया। सहायक अभियंता पीयूष सिंह ने बताया कि यह कॉलोनी बिना किसी स्वीकृति के अवैध रूप से बसाई जा रही थी। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि बिना जीडीए की अनुमति के विकसित किए जा रहे किसी भी भूखंड या कॉलोनी को स्वीकार नहीं किया जाएगा और इन्हें ध्वस्त किया जाता रहेगा।
कॉलोनाइजरों ने किया विरोध, लेकिन पुलिस के आगे नहीं चली
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान कॉलोनी विकसित करने वाले व्यक्तियों और स्थानीय लोगों ने विरोध किया, लेकिन जीडीए की टीम और पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए बुलडोजर कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। प्रशासन की ओर से मौके पर मौजूद लोगों को आगाह किया गया कि वे किसी भी अनधिकृत कॉलोनी में जमीन न खरीदें, क्योंकि भविष्य में ऐसी सभी अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलेगा।
निवेशकों से अपील: अवैध कॉलोनियों से बचें
जीडीए अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जो भी व्यक्ति अनाधिकृत कॉलोनियों में जमीन खरीदते हैं, वे खुद को कानूनी जोखिम में डालते हैं। इन कॉलोनियों को किसी भी समय ध्वस्त किया जा सकता है, जिससे निवेशकों को भारी नुकसान हो सकता है। प्रशासन ने आम जनता से अपील की कि किसी भी भूखंड को खरीदने से पहले यह सुनिश्चित करें कि वह जीडीए से स्वीकृत हो। यदि कोई भी व्यक्ति अनधिकृत कॉलोनी में भूखंड खरीदता है, तो उसकी जिम्मेदारी खुद उसकी होगी, और प्रशासन इस पर किसी भी प्रकार की जवाबदेही नहीं लेगा।
जारी रहेगा बुलडोजर अभियान
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने साफ कर दिया है कि शहर में अवैध निर्माण और अनाधिकृत कॉलोनियों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने कहा कि किसी भी अवैध निर्माण को बख्शा नहीं जाएगा, और बिना अनुमति विकसित की गई कॉलोनियों पर प्रशासन की कड़ी नजर बनी हुई है। इस कार्रवाई के बाद शहर में अवैध कॉलोनियों को विकसित करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। जीडीए की इस सख्त कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि गाजियाबाद में अवैध निर्माण करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है, और जल्द ही अन्य अनाधिकृत कॉलोनियों पर भी प्रशासन की गाज गिर सकती है।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||