उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। शहर में किफायती आवास की प्रतीक्षा कर रहे 92 लाभार्थियों के लिए राहत भरी खबर आई है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने बुधवार को 31 ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) और 61 एलआईजी (निम्न आय वर्ग) मकानों के आवंटन पत्र पात्र लाभार्थियों को सौंप दिए। अब जल्द ही इन आवंटियों से निर्धारित राशि जमा कराकर मकानों का कब्जा दे दिया जाएगा। गाजियाबाद जिले में किफायती आवासीय योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए जीडीए ने निजी विकासकर्ता के सहयोग से ईडब्ल्यूएस और एलआईजी मकान तैयार कराए हैं। हाल ही में एक निजी विकासकर्ता ने इन आवासीय परियोजनाओं को पूरा किया, जिसमें कुल 31 ईडब्ल्यूएस और 61 एलआईजी मकान बनाए गए हैं। इन मकानों के लिए लोगों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत कुल 63 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से ड्रा के माध्यम से 31 पात्र लाभार्थियों का चयन कर आवंटन पत्र जारी किया गया। इसी तरह, एलआईजी श्रेणी में कुल 99 आवेदन आए, जिसमें से 61 लाभार्थियों को लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से आवास आवंटित किए गए।
आवंटन प्रक्रिया पूरी, जल्द मिलेगा कब्जा
जीडीए के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि गाजियाबाद में किफायती आवास योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए जीडीए लगातार प्रयासरत है। हमने पारदर्शी प्रक्रिया के तहत 31 ईडब्ल्यूएस और 61 एलआईजी मकानों के आवंटन पत्र पात्र लाभार्थियों को सौंप दिए हैं। हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जरूरतमंद परिवारों को उचित मूल्य पर आवास उपलब्ध हो सके। हमने इस प्रक्रिया को पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ पूरा किया है, जिसमें लॉटरी ड्रॉ के माध्यम से पात्र लाभार्थियों का चयन किया गया। अब इन आवंटियों को निर्धारित राशि जमा करानी होगी, जिसके बाद उन्हें उनके मकानों का कब्जा सौंप दिया जाएगा। जीडीए भविष्य में भी इस तरह की योजनाओं को लागू करता रहेगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को किफायती आवास मिल सके।
गरीबों के लिए वरदान बनी किफायती आवास योजना
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को बहुत लाभ मिल रहा है। सरकार का लक्ष्य समाज के सभी तबकों को किफायती दरों पर आवास उपलब्ध कराना है। जीडीए द्वारा समय-समय पर इस तरह की आवासीय योजनाएं चलाई जाती हैं, ताकि जरूरतमंदों को उचित मूल्य पर आवास मिल सके।
लॉटरी प्रक्रिया से पारदर्शी आवंटन
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने मकानों के आवंटन के लिए पूरी पारदर्शिता बरतते हुए लॉटरी प्रक्रिया का आयोजन किया। इस प्रक्रिया के तहत सभी आवेदकों के बीच निष्पक्ष तरीके से ड्रा किया गया और भाग्यशाली लाभार्थियों को मकान आवंटित किए गए। अधिकारियों के अनुसार, जीडीए आने वाले समय में भी इस तरह की योजनाओं को बढ़ावा देगा, जिससे आम जनता को किफायती दरों पर मकान उपलब्ध हो सकें। खासतौर पर ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणी के लिए नई आवासीय परियोजनाएं जल्द ही शुरू की जाएंगी।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||