उदय भूमि संवाददाता
ग्रेटर नोएडा। एचआईएमटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स अपने छात्रों के करियर निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए इस वर्ष भी मेगा जॉब फेयर ‘जॉब क्वेस्ट 25 का आयोजन कर रहा है। यह दो दिवसीय रोजगार मेला 4 और 5 मार्च को आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर की अग्रणी राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियां भाग लेंगी। एचआईएमटी न केवल उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान कर रहा है, बल्कि उद्योग और शिक्षा के बीच की खाई को भी भरने का कार्य कर रहा है। वर्ष 2023-24 के जॉब फेयर में 2500 छात्रों ने भाग लिया था, जिसमें से 650 से अधिक छात्रों का चयन प्रतिष्ठित कंपनियों में हुआ था। इस वर्ष भी संस्थान ने रोजगार के बेहतरीन अवसर प्रदान करने के लिए 53 नामी कंपनियों को आमंत्रित किया है, जिनमें न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर्स, टेक महिंद्रा, पेटीएम, पंजाब नेशनल बैंक, जस्ट डायल जैसी कंपनियां शामिल हैं।
करियर निर्माण में एचआईएमटी की प्रतिबद्धता
एचआईएमटी ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के चेयरमैन हेम सिंह बंसल ने बताया कि यह कार्यक्रम छात्रों को उनके करियर को ऊंचाइयों तक पहुंचाने का एक बेहतरीन मंच प्रदान करेगा। इंजीनियरिंग, कंप्यूटर एप्लीकेशन, मैनेजमेंट, बायोटेक्नोलॉजी, फार्मेसी और लीगल स्टडीज के छात्रों को इस जॉब फेयर के माध्यम से उपयुक्त नौकरी के अवसर मिलेंगे। एचआईएमटी के समूह निदेशक प्रो. (डॉ.) सुधीर कुमार ने कहा कि, रोजगार मेले अकादमिक उत्कृष्टता को प्रदर्शित करने का एक सशक्त मंच हैं। यह न केवल छात्रों को प्रतिष्ठित कंपनियों से जोड़ता है, बल्कि संस्थान की गुणवत्ता और शिक्षा की उत्कृष्टता को भी साबित करता है। इस वर्ष जॉब क्वेस्ट 25 में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और देश के अन्य राज्यों के 2000 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है। संस्थान के सेक्रेटरी अनिल कुमार बंसल और जॉइंट सेक्रेटरी अनमोल बंसल ने भी इस आयोजन को सफल बनाने के लिए छात्रों को आमंत्रित किया।
एचआईएमटी ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के संयुक्त सचिव डॉ. विक्रांत चौधरी ने कहा, एचआईएमटी हमेशा से शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के करियर निर्माण पर विशेष ध्यान देता आया है। जॉब क्वेस्ट 25 के माध्यम से हम छात्रों को इंडस्ट्री की आवश्यकताओं के अनुरूप अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह रोजगार मेला हमारे छात्रों को अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित करने और शीर्ष कंपनियों में करियर बनाने का सुनहरा मौका देगा। संस्थान द्वारा छात्रों को उद्योग जगत से जोडऩे के लिए रिज्यूमे-बिल्डिंग सत्र, कार्यशालाएं और विशेषज्ञ वार्ताएं भी आयोजित की जाएंगी। एचआईएमटी ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स ने सभी पात्र छात्रों और नौकरी चाहने वालों को इस करियर-परिवर्तनकारी अवसर का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया है।
छात्रों को संपूर्ण करियर मार्गदर्शन
इस मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में न केवल नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएंगे, बल्कि छात्रों को रिज्यूमे-बिल्डिंग सत्र, कार्यशालाओं और विशेषज्ञ वार्ता के माध्यम से उनके कौशल विकास में भी सहायता की जाएगी। यह रोजगार मेला छात्रों को एक उज्जवल भविष्य की दिशा में अग्रसर करेगा। एचआईएमटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स ने सभी पात्र छात्रों और नौकरी चाहने वालों को इस करियर-परिवर्तनकारी अवसर का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया है। संस्थान अपने छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और उद्योग जगत से जोडऩे की प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहा है।
यह जॉब फेयर छात्रों के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो न केवल रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगा, बल्कि उन्हें उद्योग जगत की वास्तविक आवश्यकताओं से भी परिचित कराएगा। इस दौरान समूह के संयुक्त सचिव डॉ. विक्रांत चौधरी, कार्यकारी निदेशक प्रो. (डॉ.) पंकज कुमार, निदेशक प्रबंधन अध्ययन, प्रो. (डॉ.) अनुज मित्तल, निदेशक, एचआईएमटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी रमा दत्त, कार्यवाहक प्रिंसिपल, हरलाल स्कूल ऑफ लॉ नरेंद्र उपाध्याय, एचओडी-बायो टेक्नोलॉजी कविता चौधरी, प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||