उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ रोड स्थित आईटीएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी में शनिवार को कॉलेज के एल्यूमनी एसोसिएशन द्वारा पूर्व छात्रों के सम्मान में ‘एल्यूमनी मीट का आयोजन किया गया। यह आयोजन न केवल पुराने छात्रों को एक बार फिर कॉलेज की यादों से जोडऩे वाला था, बल्कि उनके अनुभवों से वर्तमान छात्रों को प्रेरणा देने वाला भी बना। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के निदेशक डॉ. एस. सदीश कुमार, डीन डॉ. राजकुमारी, उपस्थित अतिथियों और शिक्षकों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस गरिमामयी शुरुआत ने पूरे कार्यक्रम को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर कर दिया।
पूर्व छात्रों से मिला अनुभव, प्रेरणा और सुझाव
डॉ. सदीश कुमार ने देश-विदेश से आए पूर्व छात्रों का स्वागत करते हुए कॉलेज की उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन हमारे पूर्व छात्रों को अपने कॉलेज के सुनहरे पलों को दोबारा जीने और संस्थान से अपने जुड़ाव को और गहरा करने का एक प्रयास है। डॉ. राजकुमारी ने बताया कि आईटीएस कॉलेज के कई पूर्व छात्र आज देश-विदेश के हेल्थकेयर सेक्टर में प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत हैं। इसी क्रम में पूर्व छात्र नितिन ने यूनाइटेड किंगडम में अपने कार्य अनुभव को साझा किया, जबकि लंदन में कार्यरत गौरव नरूला ने क्लिनिकल रिसर्च के क्षेत्र में अपने योगदान के बारे में विस्तार से बताया।
भावनात्मक जुड़ाव और खुशियों की झलक
पुराने छात्रों ने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए शिक्षकों और मित्रों के साथ सेल्फी ली, यादें ताज़ा कीं और कॉलेज की उन्नति के लिए सुझाव व सहयोग देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर आईटीएस-दि एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आर.पी. चड्ढा और वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने सभी उपस्थित छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पूर्व छात्रों की उपलब्धियां संस्थान के लिए गर्व की बात हैं। एल्यूमनी मीट का सफल संयोजन डॉ. सागरिका मांझी, डॉ. इति चौहान और स्वाति वर्मा द्वारा किया गया। सभी ने इस आयोजन को यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाई।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||