-खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर पुलिस सिखा रही सबक
-दो घंटे चले रात्रि अभियान में 515 शराबियों के खिलाफ 34 पुलिस एक्ट के तहत हुई कार्रवाई
गाजियाबाद। कभी गाड़ी में, कभी शराब के ठेके के आसपास तो कभी दोस्तों के साथ खुले में शराब पार्टी करने वालों की गाजियाबाद में खैर नहीं। खुले में शराब पीने और हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। हर रात अभियान चलाकर शराबियों को डीसीपी सिटी राजेश कुमार की टीम सलाखों के पीछे भेज रही है। जिसके लिए डीसीपी सिटी ने खुद एसीपी, एसएचओ और दरोगाओं को सख्त निर्देश दिए है कि अपने अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर खुले में शराब का सेवन करने वालों पर कार्रवाई की जाए। साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही या फिर शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। नगर जोन को अपराध मुक्त बनाने के लिए इस तरह के अभियान में तेजी लाने की जरूरत है।
रात होने पर सड़कों पर कहीं भी बिना किसी खौफ के जो लोग आपस में जाम टकराते है, उनमें पुलिस का खौफ होना बेहद जरुरी हो गया है। अब सड़क किनारे, पार्किंग, पार्क या बाजार में खुलेआम शराब पीना महंगा सौदा साबित होगा। पकड़े जाने पर न केवल अदालतों के धक्के खाने पड़ेंगे बल्कि गाड़ी तक इम्पाउंड हो सकती है। चलती या खड़ी गाड़ी में भी शराब पीना जुर्म होगा। बुधवार को गाजियाबाद पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ एक दिन में सबसे ज्यादा लोग पकड़े हैं। जिले में कुल 515 शराबियों के खिलाफ 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। नगर जोन में सबसे अधिक 194 लोग देहात जोन में पकड़े गए हैं। देहात जोन में 181 और ट्रांस हिंडन जोन में 140 शराबियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान पुलिस ने लोनी से एक जोड़े को भी सार्वजनिक स्थान पर बीयर गटकते धर लिया।
डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया बुधवार शाम सात से नौ बजे के बीच चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने नंदग्राम थानाक्षेत्र में सबसे अधिक 65 लोग सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते दबोचे। नगर कोतवाली क्षेत्र में 38, विजयनगर में 22, सिहानीगेट में 31, कविनगर में 18 और मधुबन- बापूधाम थानाक्षेत्र में 20 लोगों को पुलिस ने खुलेआम सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करते पकड़कर हवालात पहुंचाया। लगातार शिकायतें मिल रही थी की शराबियों के कारण आने जाने वालों को परेशानी होती है। 2 घंटे चले इस अभियान में कुल 194 लोग पकड़े गए। पुलिस पकड़े गए लोगों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है। वहीं इस कार्रवाई के जरिये पुलिस ने खुले में शराब पीने वालों के लिए कड़ा संदेश देने का काम किया है।
सिटी जोन में खुले में शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही चेतावनी भी दी जा रही है कि अगर पुलिस की कार्रवाई से बचना है तो दुकान से शराब खरीदने के बाद घर पहुंच कर ही इसका सेवन करें। अगर खुले में शराब पीते हुए या फिर गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तो होगी ही, साथ बरामद गाड़ी को भी सीज किया जा सकता है। पुलिस टीम को भी सख्त निर्देश दिए गए है कि शराबियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बिल्कुल भी कोताही बरतने की जरुरत नहीं है। आगे भी यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
डीसीपी सिटी ट्रांस हिंडन जोन निमिष पाटिल ने बताया सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते लोगों की धरपकड़ के लिए चलाए गए अभियान में सबसे ज्यादा लोगों के खिलाफ इंदिरापुरम थाना पुलिस ने कार्रवाई की। यहां 34 लोगों को जाम लड़ाते पकड़ा गया। कौशांबी थाना क्षेत्र में 27, खोड़ा में 11, साहिबाबाद में 23, लिंक रोड में 18, शालीमार गार्डन में पांच और टीला मोड़ थानाक्षेत्र में 22 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई। वहीं डीसीपी देहात सुरेन्द्रनाथ तिवारी ने बताया सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के मामले में लोनी थानाक्षेत्र में नौ, ट्रोनिका सिटी में 12, अकुंर विहार में नौ, लोनी बार्डर में 17, मसूरी में 27, मुरादनगर में 27, मोदीनगर में नौ, निवाड़ी में चार भोजपुर में सात और वेव सिटी थानाक्षेत्र में पुलिस को 15 लोग सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करते मिले।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||