Image Slider

Last Updated:

Chena Toast Best Sweet: सबसे बढ़िया मिठाई खानी है तो बागपत की भगवान जी स्वीट्स दुकान पर पहुंच जाएं. यहां मिलने वाली एक मिठाई के लोग दीवाने हैं.

गाय के दूध से बनती है ये स्पेशल मिठाई, काजू-पिस्ता से लदालद, जानें कीमत

छैना टोस्ट। 

Chena Toast Best Sweet: मिठाई की दुकान बहुत सारी है. लेकिन हर दुकान पर आपको स्वाद बढ़िया नहीं मिलेगा. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं उत्तर प्रदेश की बेस्ट मिठाई की दुकान की जानकारी. यहां आपको लगभग हर मिठाई मिल जाएगी, वो भी बढ़िया स्वाद के साथ. इस दुकान पर मिलने वाली एक मिठाई तो ऐसी है जिसे खाने के लिए बाद लोग काजू कतली को भी भूल जाते हैं.

बागपत की फेमस मिठाई
बागपत में भगवान जी स्वीट्स पर छैना टोस्ट 100% शुद्धता के साथ तैयार किया जाता है. इसमें गांव से दूध इकट्ठा कर मावा तैयार किया जाता है और उसके बाद इसे तैयार कर बेचा जाता है. इसका रेट 480 रुपए किलो है और यह लोगों की पहली पसंद बन गया है. रेस्टोरेंट संचालक द्वारा 100% शुद्धता की गारंटी दी जाती है.

गाय के दूध से होती है तैयार
रेस्टोरेंट संचालक जय भगवान गर्ग ने बताया कि 4 वर्ष से छेना टोस्ट तैयार किया जाता है. इसे गाय के दूध से तैयार किया जाता है. पहले आसपास के किसानों से शुद्ध दूध इकट्ठा करके उसका मावा बनाया जाता है और मीठी चाशनी बनाकर इसको तैयार किया जाता है. इसमें पिस्ता और काजू का इस्तेमाल भरपूर मात्रा में किया जाता है और इसे 100% सुविधा से तैयार किया जाता है.

इसे भी पढ़ें – यहां मिलने वाला हलवा देता है हर मिठाई को टक्कर, ड्राई फ्रूट्स लदालद-स्वाद जबरदस्त, कीमत भी कम

रेस्टोरेंट संचालक जय भगवान गर्ग ने बताया कि क्वांटिटी और क्वालिटी से कभी भी समझौता नहीं किया जाता, जिससे छेना टोस्ट को लोग दूर-दूर से खाने के लिए पहुंचते हैं और राजस्थान पंजाब हरियाणा सहित अन्य अलग-अलग स्थान से लोग इसे खाने पहुंचते हैं. ऑर्डर पर घर मंगाते हैं जय भगवान गर्ग ने बताया कि 4 वर्ष पूर्व इसका रेट ₹400 किलो हुआ करता था और 4 वर्ष बाद इसका रेट अब 480 रुपए किलो रखा गया है. लोगों तक एक खास स्वाद पहुंचाने के लिए इसे तैयार किया जाता है और यह स्वाद के मामले में लोगों की पहली पसंद बना है.

homelifestyle

गाय के दूध से बनती है ये स्पेशल मिठाई, काजू-पिस्ता से लदालद, जानें कीमत

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||