Image Slider

मुंबई2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शरद पवार ने कहा था कि वे RSS की आइडियोलॉजी का समर्थन नहीं करता। (फाइल)

शरद पवार ने गृह मंत्री अमित शाह को अपने पद की मर्यादा बनाए रखने की नसीहत दी है। दरअसल, 12 जनवरी को अमित शाह ने शिरडी में भाजपा के सम्मेलन में कहा था कि महाराष्ट्र में भाजपा की जीत ने 1978 में पवार के द्वारा शुरू की गई विश्वासघात की राजनीति को 20 फीट जमीन में दफना दिया है।

पवार ने मंगलवार को मुंबई में कहा- इस देश ने कई बेहतरीन गृह मंत्री देखे हैं, लेकिन उनमें से किसी को भी अपने राज्य से बाहर नहीं निकाला गया। उनका इशारा सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में 2010 में शाह को 2 साल के लिए गुजरात से बाहर निकाले जाने की ओर था। 2014 में शाह को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया था।

अमित शाह ने 12 जनवरी को शिरडी में यह बयान दिया था।

पवार बोले- INDIA गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए है INDIA गठबंधन में फूट की चर्चा पर पवार ने कहा- INDIA गठबंधन में कभी भी स्टेट और लोकल चुनावों को लेकर कोई बात नहीं हुई थी। यह गठबंधन केवल नेशनल लेवल के यानी लोकसभा चुनाव के लिए है।

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद INDIA गठबंधन का कोई महत्व नहीं है। इसे खत्म कर देना चाहिए। शिवसेना के सांसद संजय राउत ने अब्दुल्ला के बयान का समर्थन करते हुए कांग्रेस को इसके लिए जिम्मेदार बताया था। उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र निकाय चुनाव हम अकेले लड़ेंगे।

RSS की तारीफ पर बोले- संघ की आइडियोलॉजी का समर्थन नहीं पवार ने पिछले दिनों RSS की तारीफ पर सफाई दी। उन्होंने कहा- वह संघ की आइडियोलॉजी का समर्थन नहीं करते हैं, बल्कि जिस तरह से उनके लोग मेहनत करते हैं, वह उनका समर्थन करते हैं।

दरअसल, पवार ने 9 जनवरी को NCP(SP) कार्यकर्ताओं से कहा था कि संघ की कड़ी मेहनत की वजह से महाराष्ट्र में भाजपा और महायुति को शानदार जीत मिली थी। संघ के लोगों ने कड़ी मेहनत की और उनसे हमें सीखना चाहिए।

पवार बोले- निकाय चुनाव में गठबंधन जल्द तय करेंगे शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों उनकी पार्टी किसी के साथ लड़ेगी या अलग इस बारें में 8-10 दिनों में फैसला कर लिया जाएगा। इसको लेकर पार्टी के भीतर मीटिंग होगी।

—————————————————–

महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

महाराष्ट्र CM फडणवीस ने शरद पवार को चाणक्य बताया, कहा- राजनीति में कुछ भी मुमकिन है

10 जनवरी को CM फडणवीस एक कार्यक्रम में शामिल होने नागपुर पहुंचे थे।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने NCP (SP) चीफ शरद पवार की तारीफ करते हुए उन्हें राजनीतिक का चाणक्य बताया है। दरअसल, पवार ने 9 जनवरी को RSS की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि ‘RSS की वजह से भाजपा चुनाव जीती। हमें भी उनके जैसा कैडर बनाना होगा।’ पूरी खबर पढ़ें…

शाह बोले- शरद पवार की विश्वासघाती राजनीति दफन हुई, उद्धव फरेब करके CM बने, महाराष्ट्र ने उनको जगह दिखाई

अमित शाह शिरडी में महाराष्ट्र भाजपा के सम्मेलने में बोल रहे थे। यहां शाह ने कहा कि सच्ची शिवसेना और NCP हमारे साथ हैं।

गृहमंत्री अमित शाह ने शिरडी में कहा- महाराष्ट्र की महाविजय ने कई मायने बदले हैं। शरद पवार जी ने 1978 से दाग-पत्का (विश्वासघात) की जो राजनीति शुरू की थी, उसे 20 फीट जमीन में दफनाने का काम किया। उद्धव ठाकरे ने जो द्रोह किया था और बालासाहेब के सिद्धांतों को छोड़ा था। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||