Jhansi: सोलर पावर की एंट्री अब हर जगह हो चुकी है. इसी क्रम में सोलर से चलने वाले सीसीटीवी कैमरे भी झांसी के अक्षत ने बनाए हैं. ये दिन भर सोलर पावर से चलेंगे और रात में बैट्री बैकअप से. इन्हें लाइट जाने से भी…और पढ़ें
झांसी. सोलर पावर भविष्य की हकीकत है. दुनिया सौर ऊर्जा की तरफ बढ़ रही है. कई घरों में बिजली के उपकरण भी सौर ऊर्जा से चलते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि अब आपके घर में लगने वाले सीसीटीवी कैमरे भी सौर ऊर्जा से ही संचालित किए जा सकेंगे. जी हां, ऐसे कैमरे तैयार किए गए हैं जो सोलर बैट्री से चलेंगे. इनसे कम लागत में आसानी से काम लिया जा सकता है.
सौर ऊर्जा पर चलेगा कैमरा
इन सोलर कैमरा को तैयार करने वाले अक्षत ने लोकल 18 को बताया कि सौर ऊर्जा से चलने वाले यह कैमरे 4G आधारित हैं. इस कैमरे में मेमोरी कार्ड के साथ ही सिम कार्ड भी लगाया जा सकता है. इसके बाद नेटवर्क के आधार पर कहीं भी कैमरा काम कर सकता है. इस पर लगाई गई सोलर प्लेट के साथ 18 हजार एमएएच की बैट्री लगी हुई है. दिन भर सौर ऊर्जा से यह कैमरा चलेगा और रात में बैट्री बैकअप से संचालित होगा.
ये भी हैं खास फीचर
एक अन्य कैमरा 10 गुना जूम देता है. यह कैमरा 60 से 70 मीटर दूर तक की रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है. इसके साथ ही एक अन्य कैमरा भी है जिसमें तीन लेंस भी लगे हुए हैं. इसमें हर तरफ रोटेशन की सुविधा भी मिलती है. अक्षत ने बताया कि कई बार बिजली चले जाने की वजह से रिकॉर्डिंग बंद हो जाती है. इसका सहारा लेकर चोर घर में घुस जाते हैं. लेकिन, यह सोलर कैमरा कभी बंद नहीं होगा. इससे बहुत आसानी से चोरों पर नजर रखी जा सकती है. बिजली का खर्च बचाने के साथ ही यह बेहतर सुरक्षा देगा.
रिकॉर्डिंग भी देख सकते हैं
इन कैमरों में मेमोरी चिप लगी होती है जिसकी मदद से रिकॉर्डिंग भी हो जाती है. जब आप कैमरा एक्सेस नहीं कर पाते हैं तो उसे बाद में चेक कर सकते हैं. सेफ्टी के लिहाज से भी ये ज्यादा अच्छे हैं क्योंकि पावरकट होने से न लाइट जाती है और न ही रिकॉर्डिंग बंद होती है.
Jhansi,Uttar Pradesh
January 14, 2025, 12:06 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||