- Hindi News
- National
- Tamil Nadu Govt School Video Controversy; Dalit Student | Palakkodu News
- कॉपी लिंक
जिला शिक्षा अधिकारी ने वीडियो वायरल के बाद कहा- हम अधिकारियों पर एक्शन लेंगे।
तमिलनाडु के पलाकोडु के एक स्कूल का एक वीडियो सामने आया, जिसमें छात्राओं को वॉशरूम साफ करते देखा जा सकता है। वायरल हो रहे वीडियो में स्कूल यूनिफॉर्म में छात्राएं झाड़ू लगाते नजर आ रही हैं।
दावा किया जा रहा है कि सफाई करने वाले सभी स्टूडेंट दलित समुदाय के हैं। उनके पैरेंट्स ने बताया कि बच्चों से बाथरूम साफ करवाने के अलावा पानी लाने और कैंपस की सफाई भी करवाई जाती है। मामला बढ़ने मामला बढ़ने पर डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर ने स्कूल के प्रिंसिपल को बर्खास्त कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्कूल में 1 से लेकर 8वीं तक की ही क्लासेस हैं। स्कूल में लगभग 150 दलित समुदाय के स्टूडेंट पढ़ते हैं। इनके पैरेंट्स ने बताया कि स्कूल में साफ-सफाई के काम के कारण बच्चे अक्सर घर पर थके हुए लौटते हैं।
बच्चों से सफाई करवाने की तीन तस्वीरें…
वायरल वीडियो में पलाकोडु के बच्चों स्कूल टॉयलेट साफ करते नजर आए।
स्कूली बच्चों के हाथ में झाड़ू और टॉयलेट क्लीनर था।
पेरेंट्स ने बताया कि बच्चों से क्लीनिंग का काम कराया जाता है। इससे वे थक जाते हैं।
पेरेंट्स बोले- बच्चों की हालत देखकर दिल टूट जाता है
वीडियो वायरल होने के बाद एक छात्र की मां ने कहा- हम अपने बच्चों को स्कूल में सफाई करने के लिए नहीं, बल्कि पढ़ाई के लिए भेजते हैं। जब वे घर आते हैं, तो वे अपना होमवर्क करने के लिए बहुत थके हुए होते हैं।
छात्रा की मां ने कहा कि जब हमने उनसे इसका कारण पूछा, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना समय पढ़ाई करने के बजाय स्कूल और शौचालय साफ करने में बिताया है। बच्चों की हालत देखकर दिल टूट जाता है और ऐसा लगता है कि शिक्षक पढ़ाने की अपनी जिम्मेदारियों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी बोले- जांच चल रही है, एक्शन लेंगे
जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि वायरल हो रहे वीडियो और पैरेंट्स की बढ़ती चिंताओं को लेकर जल्द ही एक्शन लेंगे। हमने प्रिंसिपल को बर्खास्त कर दिया है। बच्चों के अधिकारों और उनका विकास ही हमारी प्राथमिकता है।
—————————————————————–
बच्चों से टॉयलेट साफ कराने की ये खबरें भी पढ़ें…
1. कर्नाटक के शिवमोग्गा में छठीं क्लास के बच्चों से टॉयलेट में झाड़ू लगवाई
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर स्कूल प्रशासन के खिलाफ सवाल उठाए गए।
कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले के गुडदा नेरालाकेरे गांव के एक स्कूल का वीडियो 28 दिसंबर 2023 को वायरल हुआ। इसमें छठीं क्लास के 2 बच्चों को टॉयलेट में झाड़ू लगाते हुए देखा गया। घटना के बाद प्रिंसिपल ने कहा- बच्चों से सिर्फ पनी डालने के लिए कहा गया था, उनसे टॉयलेट साफ नहीं कराया गया था।
2. बेंगलुरु में 2 बच्चों से टॉयलेट साफ कराया, पेरेंट्स ने प्रदर्शन किया
बेंगलुरु के अंद्राहली के स्कूल का ये वीडियो 22 दिसंबर को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
22 दिसंबर 2023 को बेंगलुरु के अंद्राहली इलाके के प्राइमरी स्कूल में 2 बच्चों से टॉयलेट साफ कराया गया था। इसके बाद पेरेंट्स ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इसके बाद स्कूल की हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया गया था।
3. कोलार में 7 स्टूडेंट्स से टॉयलेट साफ कराया, सेप्टिक टैंक का वेस्टेज हाथ से उठवाया
तस्वीरों में 7 स्टूडेंट सेप्टिक टैंक साफ करते नजर आ रहे हैं। इनमें से एक स्टूडेंट सेप्टिक टैंक के भीतर खड़ा नजर आ रहा है।
कर्नाटक के कोलार जिले के मोरारजी देसाई आवासीय विद्यालय का 17 दिसंबर 2023 को एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें 7 स्टूडेंट्स से टॉयलेट और सेप्टिक टैंक साफ कराते देखा गया। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ये बच्चे सातवीं से नौवीं क्लास के थे। तस्वीरों में स्टूडेंट हाथों से सेप्टिक टैंक साफ करते नजर आए। इनमें से एक स्टूडेंट सेप्टिक टैंक के भीतर खड़ा नजर आ रहा था। पूरी खबर पढ़ें…
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||