Image Slider

Last Updated:

Ayodhya News : मुख्यमंत्री ने इस नन्हें राम भक्त को मंच पर बुलाकर किया सम्मानित.

अयोध्या. लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. कुछ ऐसा ही मामला आज प्रभु राम की नगरी अयोध्या में देखने को मिला. यहां पाकिस्तान बॉर्डर पंजाब के छह साल के इस बच्चे ने जो कर दिखाया है, उसे जानकर आप भी दांतों तले उंगली दबा लेंगे. इस छोटे से बच्चे को रामलला के दर्शन की ऐसी ललक थी कि उसने पंजाब से अयोध्या का सफर पैदल ही नाप दिया.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर अयोध्या पहुंचे इस बच्चे ने प्रभु राम के दर्शन-पूजन किए. उसकी श्रद्धा देखकर राम मंदिर ट्रस्ट और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रशंसा करने से खुद को रोक न सके. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाकायदा ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ कार्यक्रम में इस नन्हें राम भक्त को मंच पर बुलाकर अंग वस्त्र और मोबाइल देकर सम्मानित किया.

कैसे आया विचार

अयोध्या पहुंचे राम भक्त मोहब्बत ने कहा है कि एक साल पहले जब प्रभु राम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी तभी उसे एक सपना आया है कि राम जी उसे बुला रहे हैं. ये बात उसने अपने पिता को बताई और पैदल ही अयोध्या जाने की बात कही. दो महीने पहले बच्चा पंजाब से निकलता है और करीब 1100 किलोमीटर चलकर प्रभु राम के दरबार पहुंच गया.

क्या बोला बच्चा

अपने पिता के साथ दो महीने पैदल चलकर आज राम नगरी पहुंचे बच्चे ने कहा कि अयोध्या आकर बहुत अच्छा लग रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सम्मानित किया, इस कारण भी बहुत अच्छा लगा.

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||