Chitrakoot News Today: आधार एक ऐसा जरूरी डॉक्यमेंट्स बना दिया गया है कि पढ़ाई से लेकर इलाज कराने तक तमाम कामों में इसे इस्तेमाल किया जाता है. इसे बनाने के लिए पर्याप्त मात्रा में सेंटर नहीं खोले गए हैं. कई जगहों से लोगों की शिकायतें…और पढ़ें
चित्रकूट: ठंड का मौसम अपने चरम पर है. कड़ाके की ठंड के चलते जहां स्कूलों को बंद रखा गया है वहीं कई लोगों ने अपने काम-धंधे भी रोक रखे हैं. चित्रकूट और मानिकपुर के लोगों के लिए इस ठंड से भी बड़ी समस्या आधार कार्ड है. मानिकपुर के लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए अंधेरे में ही अपने घरों से निकल जाते हैं. सुबह से लेकर शाम तक लाइन में लगने के बाद भी उनका आधार कार्ड नहीं बन पाता और मायूस होकर वे घर लौट जाते हैं. मानिकपुर तहसील के आर्य नगर स्थित आर्यावर्त बैंक के पास लगे आधार कैंप में यही स्थिति बनी हुई है.
आधार कार्ड के बनवाने के लिए जनता परेशान
बता दें कि चित्रकूट जिले के मानिकपुर क्षेत्र में एक ही आधार केंद्र होने के कारण यहां के लोग भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आलम यह है कि यहां आने वाले ग्रामीणों को आधार कार्ड बनवाने के लिए दिन भर इंतजार करना पड़ता है और इसके बाद भी उनका नंबर नहीं आ पाता. पूरे क्षेत्र में केवल एक ही आधार केंद्र होने के कारण स्थिति बहुत बुरी है. ग्रामीणों को आधार कार्ड बनवाने के लिए अपने घरों से सुबह 4:00 बजे ही निकलना पड़ता है ताकि वे सही समय पर बैंक पहुंचकर अपना नंबर लगा सकें.
दूर-दराज से आए ग्रामीणों ने दी जानकारी
दूर-दराज से अपना आधार कार्ड बनवाने आए ग्रामीणों ने लोकल 18 को बताया कि बैंक में आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया बेहद धीमी है. यहां एक दिन में केवल 15-20 लोगों का ही आधार कार्ड बन पाता है. ऐसे में लोगों को रोज अपना काम-धंधा छोड़कर आधार कार्ड बनवाने के लिए चक्कर काटना पड़ रहा है और इसके बाद भी लोगों को निराश होकर ही घर लौटना पड़ता है. अगले दिन सुबह से ही लोग फिर से जल्द से जल्द बैंक पहुंच जाते हैं. इसके बाद भी लोगों की यह समस्या खत्म नहीं हो रही है. यह सिर्फ पुरुषों के लिए ही नहीं बल्कि महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी गंभीर समस्या है. दरअसल, जिनका आधार कार्ड बनना है या अपडेट होना है उनको भी सेंटर जाना ही पड़ता है. ऐसे में बच्चों और महिलाओं को भी दिन भर भूखे-प्यासे खड़े रहना पड़ता है.
सेंटरों की संख्या बढ़ाने की मांग
आधार कार्ड में इस लापरवाही के चलते उन लोगों को बड़ी मुश्किल होती है जिनका आधार कार्ड बनवाना बेहद जरूरी है. कई लोगों को सरकारी योजनाओं के लिए तो किसी को एडमिशन और अन्य जरूरी काम के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है. इलाज से लेकर एडमिशन कराने, वाहन खरीदने तक में आधार कार्ड की जरूरत होती है. ऐसे में आधार कार्ड बनाने में हो रही लापरवाही के चलते लोगों को भारी मुश्किल हो रही है. इससे लोगों के कई काम रुके हुए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि और आधार केंद्र खोले जाएं जिससे समय से आधार कार्ड बन सकें और लोगों को ठंड में मुसीबत न उठानी पड़े.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||