Azamgarh: आजमगढ़ में पहली बार आइकॉन कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया. युवक-युवतियों के अलावा गृहस्थ महिलाओं ने भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इतना ही नहीं 11 साल का एक बच्चा अट्रैक्टिव मॉडल चुना गया.
चंद तिवारी, मिस आजमगढ़ आइकॉन विनर
आजमगढ़: जिले में पहली बार आयोजित होने वाले आजमगढ़ आइकॉन कंपटीशन में मिस आजमगढ़ आइकॉन का खीताब चंदा तिवारी ने अपने नाम कर लिया. जबकि मिस्टर आजमगढ़ आइकॉन मेल कैटिगरी का अवार्ड अविरल मिश्र के नाम रहा. जनपद के हरिऔध कला केंद्र में गुरुवार को आयोजित होने वाले मिस्टर, मिस और मिसेज कंपटीशन के फाइनल राउंड में फाइनलिस्टों ने मंच पर अपने हुनर का प्रदर्शन किया. इसमें महिला और पुरुष दोनों वर्गों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
ये रहे विनर्स
इस कार्यक्रम में कुल 26 टाइटल थे, जिसमें प्रमुख रूप से मिस आजमगढ़ आइकॉन फस्ट रनरअप इशिता राय और सेकेण्ड रनरअप श्रेया सिंह रहीं. जबकि मिस्टर आजमगढ़ आइकॉन फस्ट रनरअप यश और सेकेण्ड रनरअप शौर्य गुप्ता रहे. जबकि मिस्टर आजमगढ़ इंटरनेशनल अवार्ड का खिताब प्रांजल सिंह व मिस आजमगढ़ इंटरनेशनल का खिताब नंदिनी सिंह ने अपने नाम किया. इस कार्यक्रम में अट्रेक्टिव मॉडल महज 11 साल का बच्चा वीर सिंह चुना गया.
लास्ट राउंड में हुए इतने सेलेक्शन
कार्यक्रम के फाइनल राउंड में कुल 27 लोगों का चयन किया गया था. जिसमें सभी मॉडल ने अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया. जिसके कारण जजेस को जजमेंट सुनने में भी काफी कठिनाई हुई. सभी मॉडल ने एक से बढ़कर एक रैंप वॉक कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस कंपटीशन में मॉडल्स ने दिल्ली के डिजाइनर मयंक पांडे, रीश पांडे और अम्मी पांडे के ड्रेसेज को प्रेजेंट किया.
बताते चलें कि जिले की चर्चित दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट के बैनर तले इस कार्यक्रम का आयोजन संगठन की अध्यक्ष व मिसेज इंडिया आइकॉन 2024 पूजा सिंह ने किया.
गृहस्थी संभालने के साथ-साथ पैशन को भी किया फॉलो
मां दुर्गा सेवा शक्ति ट्रस्ट के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य चेहरा रहीं आजमगढ़ की वे गृहस्थ महिलाएं जिन्होंने अपने घर की जिम्मेदारियां के साथ-साथ अपने पैशन को फॉलो करते हुए आजमगढ़ आइकॉन कंपटीशन में हिस्सा लिया. इस कंपटीशन में आजमगढ़ के युवक और युवतियों के साथ उन गृहणियों ने भी अपना हुनर प्रदर्शित किया जो घर की जिम्मेदारियों तले अपने अंदर पनप रहे हुनर को एक नया मंच देने की चाह रखती थी.
शहर के युवाओं ने भी लिया हिस्सा
इस कार्यक्रम में मिस्टर आजमगढ़ आइकॉन, मिस आजमगढ़ आइकॉन और मिसेज आजमगढ़ आइकॉन का कॉम्पटीशन कराया गया. इसमें शहर के युवा एवं कई बड़े चेहरों ने भाग लिया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आजमगढ़ के युवाओं एवं महिलाओं को एक नया मंच देना था, जिससे वे अपने अंदर के हुनर को लोगों तक पहुंचा सकें और अपने पैशन को फॉलो करते हुए आजमगढ़ के साथ-साथ अपने परिवार का और अपना नाम रोशन कर सकें.
जिले में पहली बार आयोजित हुई प्रतियोगिता
कार्यक्रम की आयोजक दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष व मिसेज़ इंडिया आइकॉन पूजा सिंह ने बताया कि आजमगढ़ में पहली बार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें उन युवाओं और महिलाओं को एक मंच देने की कोशिश की जा रही है जो अपने प्रोफेशन के साथ-साथ अपने पैशन को भी फॉलो करते हुए आगे बढ़ना चाहते हैं.
उन्होंने बताया कि जल्द ही मॉडलिंग एवं डांस अकादमी भी खोली जाएगी, जिससे होने वाले प्रॉफिट से सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही महिलाओं का इलाज किया जाएगा. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिले के मशहूर गाइनी डॉ विपिन यादव, डॉ मनीष त्रिपाठी, वरिष्ठ समाजसेवी आशीष सिंह, व सर्वोदय ग्रुप केडायरेक्टर राजेंद्र यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||