-बाहरी राज्यों की शराब तस्करी रोकने को हाईवे आबकारी विभाग ने बढ़ाई चौकसी
-हरियाणा, पंजाब, दिल्ली से आने वाले संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर कार्रवाई की दी चेतावनी
-लाइसेंसी दुकानों के साथ कच्ची शराब के खिलाफ शुरू की मुहिम, 35 लीटर कच्ची शराब जब्त कर 450 किलोग्राम लहन को किया नष्ट
उदय भूमि
लखनऊ। हरियाणा, पंजाब, दिल्ली से शराब की तस्करी रोकने को राजधानी लखनऊ में आबकारी विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। जिले में अवैध शराब के कारोबार को खत्म करने के लिए आबकारी विभाग की टीम ने दिन के साथ अब रात में भी अपना डेरा डाला हुआ है। जिससे बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी को रोका जा सकें। कड़ाके की इस ठंड में न तो कोई त्योहार है और न ही चुनावी सीजन, लेकिन इसके बाद भी आबकारी विभाग की टीमें दिन-रात अवैध शराब की निगहबानी कर रही है। आबकारी विभाग की टीम का मकसद जिले में अवैध शराब की तस्करी को रोकना है। अब चाहे प्रचंड गर्मी हो या फिर कड़ाके की ठंड, इन सबकी बगैर प्रवाह किए आबकारी विभाग की टीम दिन रात अपनी कार्रवाई को अंजाम दे रही है। वहीं आबकारी विभाग की मुस्तैदी को देखकर बाहरी राज्यों की शराब तस्करी करने वाले तस्करों के भी होश उड़े हुए है। बाहरी राज्यों में शराब तस्करी के लिए कोई मौका नहीं छोड़ते है। वह भी हर पल बस मौके की तलाश में रहते है। लेकिन पिछले कुछ समय से आबकारी विभाग की कार्रवाई के चलते शराब तस्करों को उनके धंधे बढ़ाने के लिए कोई मौका मिलता नजर नहीं आ रहा है।
जिला आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई से घबरा कर कुछ तस्करों ने लखनऊ छोड़ दिया है। जबकि कुछ तस्करों ने इस गैरकानूनी कार्य से तौबा कर ली है। इसी का नतीजा है कि अब पहले की तरह अवैध शराब की खेप बरामद नहीं हो रही है। वहीं आबकारी विभाग की टीमें भी हर दिन अवैध शराब की तलाश में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दे रही है। शराब तस्करों के सिस्टम को फेल करने के लिए आबकारी विभाग ने अपने नेटवर्क का विस्तार किया है। इसके अलावा सभी आबकारी निरीक्षकों के मध्य तालमेल को बढ़ाया गया है। निरीक्षक भी एक-दूसरे का भरपूर सहयोग कर सूचना का आदान-प्रदान कर रहे हैं। इसके नतीजे भी अच्छे मिल रहे हैं। आबकारी विभाग ने देहात क्षेत्र में होने वाले महुआ अवैध शराब के निर्माण को रोकने के लिए अभियान तेज किया हुआ है। मुख्य मार्गों पर भी चौकसी बढ़ाई गई है। साथ ही सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।
उप आबकारी आयुक्त/प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी नीरज वर्मा ने बताया जिले में अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है।
शुक्रवार को आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह, रिचा सिंह, शिखर, विजय शुक्ला, विवेक सिंह, रजनीश प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, कृति प्रकाश पाण्डेय, अभिषेक सिंह, विजय राठी,अरविंद बघेल, कौशलेन्द्र रावत, प्रदीप शुक्ला, लक्ष्मी शंकर वाजपेयी, अखिलेश कुमार, अखिलेश कुमार गुप्ता की टीम द्वारा अवैध शराब की तलाश में विभिन्न स्थानों पर दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई की गई। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे टोल प्लाजा पर हरियाणा, पंजाब, दिल्ली की तरफ से आने वाले संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। लखनऊ के साथ बिहार में होने वाली शराब तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीमें हाईवे पर 24 घंटे तीन शिफ्टों में वाहनों की चेकिंग कर रही है। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर संदिग्ध भारी वाहनों और हल्के वाणिज्यिक वाहनों की सघन तलाशी ली गई। टीम ने कई चार पहिया और कंटेनर आदि को रोका, उनकी चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान वाहनों के चैंबर तक की गहन तलाशी की गई।
रेस्टोरेंट व ढाबों पर आबकारी विभाग ने मारा छापा
अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही के साथ-साथ आबकारी विभाग की टीमें बिना लाइसेंस के शराब पिलाने वाले रेस्टोरेंट, ढाबों पर छापेमारी की कई। सभी ढाबों/ रेस्टोरेंट संचालको को उनके परिसर में अन्य प्रांत की शराब पाए जाने एवं बिना लाइसेंस शराब पिलाए जाने की स्थिति में नियमानुसार सख्त कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी गई। रेस्टोरेंट व ढाबे में शराब पिलाने के लिए आबकारी विभाग से लाइसेंस लेना अनिवार्य है। साथ ही ढाबा संचालकों से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि ढाबे के आसपास व बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी की सूचना आबकारी विभाग को दें। जिससे अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर कार्यवाही की जा सकें। नियमानुसार ढाबे व रेस्टोरेंट का संचालन करें। बिना लाइसेंस के शराब का सेवन कराना, जेल की हवा खिला सकता है।
कच्ची शराब के गढ़ मेंं आबकारी विभाग ने मारी रेड
देहात क्षेत्र में होने महुआ अवैध शराब के निर्माण को रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के अड्डो पर छापेमारी की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान घर, खेत, आम के बाग और जंगल किनारे छिपाकर रखी अवैध शराब से भरे छोटे डिब्बे को बरामद किया गया। उप आबकारी आयुक्त/प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी नीरज वर्मा ने बताया शुक्रवार को अवैध शराब के निर्माण के खिलाफ आबकारी निरीक्षक लक्ष्मी शंकर बाजपेई, रिचा सिंह की संयुक्त टीम द्वारा थाना नगराम अंतर्गत ग्राम भज्जा खेड़ा एवं कनेरी में संदिग्ध घरों, बगीचों, तालाबों के किनारे संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की गई। दबिश के दौरान घर के पास जंगलों में छिपाकर रखी लगभग 35 लीटर अवैध कच्ची शराब और 450 किलोग्राम लहन को बरामद किया गया। बरामद लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||