जानें क्या है पूरा मामला
ममता सिंह ने आरोप लगाया है कि बीते 2011 में राम कुमार और उनके सहयोगी रवींद्र चौहान ने नगला नगली गांव में 0.5060 हेक्टेयर कृषि भूमि का सौदा करवाया था. इस सौदे के तहत उनसे 4 लाख 57 हजार रुपए लिए गए. सौदा पूरा करने के नाम पर आरोपी लगातार बहाने बनाते रहे. पीड़िता को जब ठगी का अहसास हुआ, तो उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. हालांकि कोर्ट के आदेश पर बीते 4 जनवरी को नोएडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
ममता सिंह ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक्सप्रेसवे थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. जिसके बाद बीते 4 जनवरी को आदेशानुसार थाने में राम कुमार और उनके सहयोगी रवींद्र चौहान सहित अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
एक्सप्रेसवे थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों ने अब तक कितने लोगों को इस तरह से ठगा है. पीड़िता के बयान और मामले से जुड़े साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
Tags: Local18, Noida news
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||