- कॉपी लिंक
प्रशांत किशोर 2 जनवरी से बिहार लोकसेवा आयोग (BPSC) में अनियमितताओं को लेकर पटना स्थित गांधी मैदान में प्रदर्शन कर रहे थे।
भूख हड़ताल पर बैठे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) को पटना पुलिस ने सोमवार को हिरासत में ले लिया। पुलिस उन्हें तड़के 4 बजे जबरन उठाकर ले गई। वहां मौजूद लोगों ने विरोध जताया तो उन पर लाठीचार्ज किया।
प्रशांत किशोर को पुलिस एंबुलेंस में AIIMS लेकर गई है। उन्हें सभी लोगों से अलग कर दिया गया है। प्रशांत ने किसी भी तरह का इलाज कराने से मना कर दिया है और अपना अनशन जारी रखा है। वहीं, मुजफ्फरपुर कोर्ट में BPSC छात्रों को भड़काने के आरोप में प्रशांत पर केस दर्ज किया गया है।
प्रशांत 2 जनवरी से बिहार लोकसेवा आयोग (BPSC) में अनियमितताओं को लेकर पटना स्थित गांधी मैदान में प्रदर्शन कर रहे थे। पटना पुलिस ने गांधी मैदान खाली करा दिया है। यहीं, पर BPSC कैंडिडेट्स BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।
कल हाईकोर्ट में याचिका लगाएंगे- PK हिरासत में लिए जाने से पहले प्रशांत किशोर ने कहा था कि BPSC अनियमितताओं को लेकर 7 जनवरी को हाईकोर्ट में याचिका लगाएंगे। प्रशांत ने ये अपील भी की थी कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव छात्र आंदोलन का नेतृत्व करें, क्योंकि वे बड़े नेता हैं और बिहार के विपक्ष के नेता है।
प्रशांत ने ये भी कहा कि ये केवल धरना नहीं है। यह बिहार के लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने का जुनून है। मैं छात्रों का भविष्य अच्छा करना चाहता हूं। यहां देखिए, ठंड के मौसम में धरना दे रहे लोग गाना गा रहे हैं। मैं आरोपों का जवाब देते-देते थक गया हूं। चारों तरफ देख लीजिए, आपको कहीं वैनिटी वैन दिखी। मैं यहीं (छात्रों के साथ बाहर) सोऊंगा।
प्रशांत किशोर पर आरोप लगे थे कि वे धरनास्थल पर अपनी वैनिटी वैन लेकर आए थे।
तेजस्वी बोले थे- भाजपा मामले का राजनीतिकरण कर रही RJD नेता तेजस्वी यादव ने 4 जनवरी को कहा था कि भाजपा BPSC कैंडिडेट्स के प्रदर्शन का राजनीतिकरण कर रही है। कई लोग जो प्रदर्शन में शामिल हैं, वे भाजपा की B टीम हैं।
छात्रों पर 3 बार हो चुका है लाठीचार्ज
13 दिसंबर को 912 सेंटर्स पर BPSC की 70वीं की प्रारंभिक परीक्षा हुई थी। पटना के बापू परीक्षा परिसर में अभ्यर्थियों ने प्रश्नपत्र लेट मिलने समेत अन्य आरोप लगाए। इसके बाद बवाल बढ़ गया।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||